Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
heavy rain delays arrival of high speed Talgo train in Mumbai
Home Breaking भारी बारिश के चलते एक घंटे देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो ट्रेन

भारी बारिश के चलते एक घंटे देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो ट्रेन

0
भारी बारिश के चलते एक घंटे देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो ट्रेन
heavy rain delays arrival of high speed Talgo train in Mumbai
heavy rain delays arrival of high speed Talgo train in Mumbai
heavy rain delays arrival of high speed Talgo train in Mumbai

मुंबई/नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल पर निकली स्पेन की सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटे देरी से मंगलवार को मुंबई पहुंची।

इस हाई स्पीड ट्रेन को 14 घंटे में मुंबई पहुंचना था लेकिन भारी बारिश के चलते ट्रेन को मुंबई पहुंचने में 15 घंटे का समय लगा।

टैल्गो ट्रेन का उद्देश्य दिल्ली और मुम्बई के बीच यात्रा समय कम करके 12 घंटे करना है और परीक्षण के दौरान यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी।

सोमवार शाम 7 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच रवाना हुई थी। ट्रेन में भारतीय रेलवे और स्पेन के अधिकारी सवार थे।

3 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए टैल्गो ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान भी ट्रेन की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी जाएगी।

ऐसे चार परीक्षण किए जाएंगे जिस दौरान गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसके बाद दूसरा परीक्षण 05 अगस्त को, तीसरा 09 अगस्त को और चौथा एवं अंतिम परीक्षण 14 अगस्त को किया जाएगा।