Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सागर में भारी बारिश से मकान गिरा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत – Sabguru News
Home Breaking सागर में भारी बारिश से मकान गिरा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

सागर में भारी बारिश से मकान गिरा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

0
सागर में भारी बारिश से मकान गिरा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
heavy rain : house collapse in sagar, 7 of a family killed
heavy rain : house collapse in sagar, 7 of a family killed
heavy rain : house collapse in sagar, 7 of a family killed

सागर। प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍‍त हो गया है। सागर जिले से 40 किलो मीटर दूर राहतगढ़ में बारिश के कारण एक कच्‍चा मकान गिर गया। हादसे में एक ही परिवार के सात लोंगो की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्‍यों को गंभीर चोटें आई है।

राहतगढ़ का एक मकान शुक्रवार देर रात गिर गया, जिसमें पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों में मनोरानी (55 वर्ष), विकास (18 वर्ष), नितिन (14 वर्ष), संजना (10 वर्ष), कल्लू (30 वर्ष), माया (25 वर्ष) और डेढ़ साल की तमन्ना है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य मेहताब, लखन और महेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और जिला प्रशासन को हादसे की जानकारी लगते ही मौके पहुंचे। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों के कच्‍चे मकानों को रात में ही खाली कराया इनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया।