Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर में झमाझम, उमस - गर्मी से मिली राहत - Sabguru News
Home India City News जयपुर में झमाझम, उमस – गर्मी से मिली राहत

जयपुर में झमाझम, उमस – गर्मी से मिली राहत

0
जयपुर में झमाझम, उमस – गर्मी से मिली राहत
heavy rain in Jaipur, After a week long hot, humid and heat relief
heavy rain in Jaipur, After a week long hot, humid and heat relief
heavy rain in Jaipur, After a week long hot, humid and heat relief

जयपुर। पिछले एक सप्ताह से गुलाबीनगर के आसमान पर बादल आते और तरसा कर निकल जा रहे थे लेकिन बुधवार सुबह बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। गर्मी और उसम से परेशान लोगों को सुबह हुई बारिश से राहत मिली।

शहर के कई इलाको में सुबह चार बजे से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। कई जगह झमाझम होने से सड़कें कुछ ही देर में लबालब हो गई। लोग सुबह भीगते हुए अपने दफ्तर व स्कूल पहुंचे। इससे पहले सुबह कई स्थानों पर फुआरों की हल्की बारिश होती रही।

मानसरोवर, मालवीय नगर, चारदीवारी, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, अजमेर रोड, वैशाली नगर, सिरसी, मुरलीपुरा, झोटवाडा सहित कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई, इससे सड़कों पर भी पानी भर गया।

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर जिले अधिकांश तहसील इलाकों में बारिश हुई। जयपुर में सुबह 10 बजे तक 20 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा सांभर में 33, फुलेरा में 30, कोटपूतली 19 तथा आमेर, किशनगढ़-रेनवाल, फागी, दूदू, चौंमू व पावटा में औसतम 3 मिमी बारिश हुई।
बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश में किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई थी। खेतों में बीज बोने के बाद बारिश न होने से किसानों को खेती खराब होने की चिंता सता रही थी। लेकिन मंगलवार व आज हुई बारिश के बाद उन्हे थोड़ी राहत मिली है।