Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
heavy rain lash Andhra Pradesh : Rainwater inundated railway tracks, train service affected
Home Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में रेलवे ट्रैक पानी में डूबे, रेलसेवा अस्त-व्यस्त

आंध्र प्रदेश में रेलवे ट्रैक पानी में डूबे, रेलसेवा अस्त-व्यस्त

0
आंध्र प्रदेश में रेलवे ट्रैक पानी में डूबे, रेलसेवा अस्त-व्यस्त
heavy rain lash Andhra Pradesh : Rainwater inundated railway tracks, train service affected
heavy rain lash Andhra Pradesh : Rainwater inundated railway tracks, train service affected
heavy rain lash Andhra Pradesh : Rainwater inundated railway tracks, train service affected

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में भारी बारिश के चलते दक्षिण मध्य रेलवे की रेलसेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने तेलंगाना में भी अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

पिडुगुराला और गुन्टूर के बीच कई जगह रेलवे ट्रैक पानी में बह गया है। जिससे इस मार्ग से जाने वाली तमाम रेलगाड़ियों का रुट परिवर्तित कर दिया गया है। रेलवे ने दो हजार कर्मचारियों को रेलवे ट्रैक के सुधार के लिए लगाया गया है।

दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उमाशंकर ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सिंकदराबाद से तिरुपति जाने वाली रेलगाड़ियों को गुन्टूर के बदले अब गुन्टूकल से भेजा जा रहा है।

इसी तरह गुन्टूर- हैदराबाद रुट की रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, क्योंकि पिडुगुराला के पास रेलवे ट्रैक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इलाके के रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम युध्दस्तर पर चल रहा है, और अगले 48 घंटों में रेलसेवा सामान्य होने की संभावना है। रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।

बारिश से 10 मरे, 5 जिलों में हालात गंभीर

भारी बारिश से आंध्रप्रदेश के गुन्टूर, कृष्णा, प्रकासम, पूर्व गोदावरी एवं पश्चिम गोदावरी जिलों में हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। विजयवाड़ा से चेन्नई जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़कों के कई जगह बह जाने से यातायात ठप्प हो गया है। बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किलें आ रहीं हैं।

प्रदेश के गुन्टूर और प्रकासम जिलों में रिकार्ड 23 सेमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के इन इलाकों में फिलहाल बारिश से राहत नहीं होगी।

बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही है। इन जिलों के कई इलाकों में तो राहत टीम अभी तक पहुंच ही नहीं पाई है। प्रशासन की ओर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाकर सुरक्षित इलाकों में ले जाने में जुटी हुई है।

अन्य खबरें :

‘वाह ताज!’: अच्छे विषय पर बनी बोझिल फिल्म

उरी आतंकी हमले का सिंधु जल संधि पर पड़ सकता है असर