जयपुर। बरसात की रफ्तार कम होने के बावजूद भीलवाड़ा में अब भी नदियों में पानी का ऊफान जारी है। जिले के सहाड़ा तहसील के गंगापुर इलाके का सबसे बड़ा तालाब काफी पानी आने के कारण टूट गया और इसका पानी आस-पास के इलाकों में फैलने लगा।
एकबारगी पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया लेकिन तत्काल पास ही बने एनीकट की तरफ पानी को मोड़ देने से बड़ी संभावित आपदा टल गई।
तहसीलदार ने बताया कि तालाब के टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तालाब से तेज बहाव से निकले पानी को समीप के एनीकट की पाल को तोड़ कर पानी का रुख उसकी तरफ करवाया गया।
यह तालाब काफी समय से रिसाव के संकेत दे रहा था और दो दिन पहले ही राज्य के तीन मंत्रियों के दौरे के समय इसे दुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए गए थे।
तालाब टूटते ही एकबारगी पूरे इलाके के ग्रामीणों में भय फैल गया और घरों में पानी घुसने की आशंका के चलते वे बाहर निकल आए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत इस तालाब को गहरा किया गया लेकिन अब उसके टूट जाने से सहेजा हुआ पानी बह गया है।