सिरोही। जिले भर मे बुधवार को पांचवे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी नाले उफान पर रहे। बारिश के कारण जहां माउण्ट आबू के हाल बेहाल है, वहीं आबूरोड की भी निचली बस्तियों में पानी भर गया है।
आबूरोड की बनास नदी उफान पर है। वहीं जिले के 32 में से 24 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इधर सिरोही में बूझ नाले में तीन युवक बह गए थे, इनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया। वहीं एक युवक बह गया। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की मौजूदगी में बचाव दल ने काफी देर तक पानी के बहाव में इस युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला।
इधर, बांधों के हालातों को देखते हुए उनके आसपास के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिरोही में कालका तालाब के ओवरफ्लो की सूचना पर वहां पर लोगों को पहुंचने वाले लोगों को रोकने के लिए भी पुलिस वालों को तैनात किया गया है। जल संसाधन विभाग भी बांधों पर नजर रखा हुआ है। इन बांधों का भरना जहां पर लोगों के लिए खुशी की बात है तो दूसरी ओर प्रशासन लगातार बारिश होने से प्रशासन की पेशानी पर बांधों की सुरक्षा को लेकर चिंता की लकीरें छा गई हैं।
पानी के दबाव को देखते हुए सूकली सेलवाड़ा बांध के दो गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
युवक बहा, दो को बचाया
पानी के पास नहीं जाने की प्रशासन की अपील को नजरअंदाज करने का खामियाजा सिरोही शहर में तीन युवकों को भुगतना पड़ा। चेतावनी के बाद भी तीन युवक वाजना गणेश के पास झरने के बहाव में पिकनिक के मूड से निकल गए। इधर, एकाएक मूसलाधार बारिश आने से पीछे से तेज पानी का रेला आया और इन तीनों को बहा ले गया।
साई सिनेमा के पीछे विद्युत लाइनों को देखने के लिए पहुंचे डिस्कॉम के एईएन आई ड ी चारण की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने इन्हें बचाने के लिए सिनेमा हॉल के कार्मिको की मदद की। इस दौरान हरिसिंह और विक्रम माली को तो बचा लिया गया, लेकिन चीनू रावल बह गया। इस घटना की सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई तैराकों व बचाव दल के साथ रस्सी, लाइफ जैकेट और ट्यूब्स लेकर वहां पहुंचे। इन्होंने करीब डेढ़ से दो घंटे तक पानी के बहाव में झाडियों में बहे युवक को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। इधर, पानी में से बचाए दो युवकों को सिरोही जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पांच दिन में 24 बांध ओवरफ्लो सिरोही।
जिले में शनिवार से ही शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी अनवरत चलता रहा। इन पांच दिनों में हुई बारिश ने जिले के 32 में से 24 बांधों को ओवरफ्लो कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बारिश की यही स्थिति अगले चौबीस घंटों में भी रहती है तो शेष बांध भी छलक जाएंगे। सिरोही के अणगौर, कालका तालाब, कामेरी बांध बुधवार शाम तक ओवरफ्लो हो गया। जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध भी रात करीब ग्यारह बजे के आसपास छलक गया है।
बांध गेज पानी स्थिति
वेस्ट बनास 24 फीट 24.0 ओवरफ्लो
सुकली सेलवाड़ा 5.50 मीटर 3.45 दो गेट खोले
अणगौर 22.50 22.60 ओवरफ्लो
धांता 28 फीट 21.50
टोकरा 31 फीट 32 ओवरफ्लो
कामेरी 5 मीटर 5.50 ओवरफ्लो
बूटरी 22.00 22.50 ओवरफ्लो
भैंसासिंह 10.93 11.93 ओवरफ्लो
वालोरिया 10 मीटर 11 ओवरफ्लो
पोइदरा 16.50 16.60 ओवरफ्लो
बगेरी 9 मीटर 9.30 ओवरफ्लो
मूंगथला 5 मीटर 3.50
गिरवर 16 फीट 17 ओवरफ्लो
उडवारिया 6.14 मी 5.60
मंडार नाला 5.23 मी 5.73 ओवरफ्लो
करोड़ीध्वज 6.90 मी 7.20 ओवरफ्लो
निम्बोड़ा 3 मी 3.30 ओवरफ्लो
आखेलाव 14 फीट 14.40 ओवरफ्लो
मानसरोवर 15.50 मी 16.50 ओवरफ्लो
वराल 5 मी 2.20
नवारा 3.40 मी 3.45 ओवरफ्लो
बरलूट 3.50 3.05
कुईसांगना 6.50 6.70 ओवरफ्लो
चिनार 7.50 7.70 ओवरफ्लो
वाजना 5.80 6 ओवरफ्लो
ओर नाला टूटा है
गंगाजली 5 मी 5.10 ओवरफ्लो
महादेव नाला 9 मी 9.20 ओवरफ्लो
पंचदेवल 5.50 5.80 ओवरफ्लो
कादम्बरी 21 फीट 22.50 ओवरफ्लो
भूला 25 फीट 26.50 ओवरफ्लो
सरूपसागर 20 फीट 20.25 ओवरफ्लो