जयपुर। प्रदेश में बीते चार दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बीसलपुर बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से करौली जिले का कोटड़ा गांव बीती रात टापू में तब्दील हो गया।
पानी से घिरे देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर सेना और एनडीआरएफ टीमों ने मौके पर पहुंचकर पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया और सुबह तक 217 ग्रामीणों को बाहर निकालकर सुरिक्षत स्थान पर पहुंचाया।
प्रदेश में जालौर, भीलवाड़ा और जोधपुर में अभी हालात खराब हैं। हजारों घर पानी में डूबे हुए हैं। सेना के जवान लगातार बचाव कार्यो में जुटे है। इन जिलों के कई गांव पानी में जलमग्न हो गए है। बीती रात से बारिश का दौर थोड़ा कमजोर पडऩे से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन नदी नाले लगातार उफान पर चलने से परेशानी कम नहीं हो पा रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
नेवटा बांध में डूबा युवक
जयपुर के नेवटा बांध पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भुवनेश्वर वाटिका, करणी विहार निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र रावत पुत्र प्रेमसिंह रावत अपने दो दोस्त आदिनाथ नगर निवासी अजय और जवाहर नगर टीला नंबर 6 निवासी अमित के साथ रात करीब पौन आठ बजे नेवटा बांध पर पार्टी करने गया था। धर्मेंद्र नहाने के लिए नेवटा बांध में उतर गया, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वह डूब गया।