शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधायकों के वेतन में गुरुवार को भारी वृद्धि की गई। विधानसभा ने विधायकों, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिवों के वेतन और भत्तों में वृद्धि संबंधी विधेयक को पारित कर दिया। विधानसभा ने पूर्व विधायकों के पेंशन और मुफ्त यात्रा की सीमा को भी बढ़ा दिया।
विधायकों के वेतन और भत्ते को 1.32 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.10 लाख रुपए प्रति माह कर दिया गया है जबकि दैनिक भत्ता 1500 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया गया है और रेल या हवाई मार्ग से मुफ्त यात्रा की सीमा दो लाख रुपए से बढ़ाकर प्रति वर्ष ढाई लाख रुपए कर दी गई है।
वेतन और भत्तों में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 16.45 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री का वेतन 65000 रुपए से बढ़ाकर 95000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है जबकि मंत्रियों का वेतन 50000 रुपए से बढ़ाकर 80 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भत्ते को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 950़00 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। विधानसाा अध्यक्ष का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 80000 रुपए प्रतिमाह और विधानसभा उपाध्यक्ष का वेतन 45 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। उनका भत्ता 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 95 हजार रुपए कर दिया गया है।
मुख्य संसदीय सचिव का वेतन 40 हजार रुपए से बढ़ाकर 65 हजार रुपए प्रतिमाह और संसदीय सचिव का वेतन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 60 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।