Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हेदी क्लम बच्चों को मॉडल बनाना नहीं चाहतीं - Sabguru News
Home Entertainment हेदी क्लम बच्चों को मॉडल बनाना नहीं चाहतीं

हेदी क्लम बच्चों को मॉडल बनाना नहीं चाहतीं

0
हेदी क्लम बच्चों को मॉडल बनाना नहीं चाहतीं
Heidi Klum doesn't want her children to become models despite 'trend' of supermodel kids
Heidi Klum doesn't want her children to become models despite 'trend' of supermodel kids
Heidi Klum doesn’t want her children to become models despite ‘trend’ of supermodel kids

लॉस एंजेलिस। सुपरमॉडल हेदी क्लम का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उनके बच्चे मॉडल बनें। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक क्लम (44) अपने बच्चों के हेलेन, हेनरी, जोहान लिउ को फैशन इंडस्ट्री में जाने के पक्ष में नहीं है।

क्लम ने कहा कि मैं इसके बारे में अधिक बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वह इसके बारे में सोचें। उन्हें बच्चे ही बने रहने की जरूरत है। फिलहाल, मेरी बड़ी बेटी हाईस्कूल की तैयारी में है। वह पढ़ाई में ही व्यस्त है। मैं सबसे आखिर में कहूंगी कि क्या तुम मॉडल बनना चाहती हो?

उन्होंने कहा कि फिलहाल यही ट्रेंड है कि सफल मॉडल की बेटियां मॉडल ही बनती हैं लेकिन मेरे बच्चे अपने शौक, पढ़ाई को लेकर ही व्यस्त हैं।

हालांकि, हेदी क्लम ने तुरंत ही कहा कि वह मॉडलिंग के खिलाफ नहीं हैं। क्लम कहती हैं कि बिल्कुल भी नहीं। मैं अभी भी इसका लुत्फ लेती हैं।