![हेदी क्लम ने सनबाथ लेते हुए नग्न तस्वीर साझा की हेदी क्लम ने सनबाथ लेते हुए नग्न तस्वीर साझा की](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/sunbath.jpg)
![Heidi Klum Shares Sexy Photo of Herself Sunbathing in the Nude](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/sunbath.jpg)
लॉस एंजेलिस। सुपरमॉडल हेदी क्लम ने कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर सनबाथ लेते हुए अपनी एक नग्न तस्वीर साझा की है।
तस्वीर में ‘प्रोजेक्ट रनवे’ की मेजबान समुद्र तट पर एक तौलिये पर औंधे मुंह लेटी धूप सेंकती नजर आई। तस्वीर देखकर लगता है कि वह पानी में डुबकी लगाकर लौटी हैं क्योंकि उनका शरीर और बाल गीले हैं।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, कैलिफोर्निया ड्रीमिंग। वहीं तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके प्रशंसकों ने उनकी प्रशंसा की है। एक प्रशंसक ने लिखा है, पर्फेक्ट बूटी। अन्य ने लिखा, अब भी सबसे ज्यादा खूबसूरत परी।