मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भारतीय वन डे टीम के कप्तान एम.एस. धोनी की तरह ही हेलिकॉप्टर शॉट खेलने में माहिर है।
किरण मोरे ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया है।
मोरे ने कहा कि धोनी के ट्रेडमार्क हेलिकॉप्टर शॉट को सुशांत पूरे परफेक्शन से मारते हैं। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि धोनी के बाद हेलिकॉप्टर शॉट को अगर पूरे परफेक्शन से कोई मार सकता है तो वह सुशांत ही हैं।
मैं चैलेंज दे सकता हूं कि आप सुशांत के साथ किसी क्रिकेटर को खड़ा कर दीजिए और दोनों में, सुशांत ज्यादा अच्छा हेलिकॉप्टर शॉट मारेगा। इसका अंदाजा आपको फिल्म के प्रोमो से भी लग गया होगा जहां आखिरी हिस्से में सुशांत, धोनी की तरह छक्का लगाते हुए दिख रहे हैं।
मोरे ने कहा किसी अभिनेता को पेशेवर क्रिकेटर का गुर सिखाना काफी मुश्किल काम है। हमने शुरु से ही अपना प्रशिक्षण टेनिस बॉल कि जगह लेदर बॉल से रखा था।
शुरुआत में हमें काफी मुश्किलें आईं क्योकि सुशांत को सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं सिखाना था उन्हें विकेटकीपिंग भी सिखाना था। यह बड़ी चुनौती इसलिए थी क्योकि धोनी की बैटिंग और विकेटकीपिंग का स्टाइल दूसरे से बिल्कुल अलग है।
सुशांत की तारीफ करते हुए वह काफी विनम्र इंसान है और कड़ी मेहनत करने से भागते नहीं है। मोरे ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान शुरुआत के दिनों में हम साढ़े छह बजे से दस बजे तक अभ्यास करते थे और सुशांत बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान रोजाना चार सौ गेंदों का सामना करते थे। इसके बाद वह इसी तरह विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते थे।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज हो रही जिसमें सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटनी, भूमिका चावला और अनुपम खेर अहम किरदारों में हैं।
बॉलीवुड की रोचक खबरें पढने के लिए यहां क्लीेक करे
18 साल का हो गया गूगल, जानें कुछ खास बातें