Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Helping the needy righteousness wall!
Home Rajasthan Jaipur जरूरतमंदों की मदद कर रहा हैं नेकी की दीवार!

जरूरतमंदों की मदद कर रहा हैं नेकी की दीवार!

0
जरूरतमंदों की मदद कर रहा हैं नेकी की दीवार!
Helping the needy righteousness wall!

Helping the needy righteousness wall!

Helping the needy righteousness wall!

जयपुर। आपने अक्सर देखा होगा की कई लोग आगे से गरीबों की मदद में लगे रहते हैं। उनको बदन ढकने से लेकर उनके खाने तक की व्यवस्था करवाते हैं। वही कुछ लोग गरीबों को दुत्कार के भगा देते हैं। लेकिन क्या आपने नेकी की दीवार के बारे में सुना हैं। नहीं ना चलिए हम आपको बताते हैं आखिर नेकी की दिवार क्या हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गरीबों की मदद के लिए 1 जनवरी से बजाज नगर में जरूरतमंदों की जरुरत के लिए एक ऐसी दीवार बनायीं हैं जिसमें गरीबों के लिए कपडे, जूते, बैग्स जैसी वस्तुएं रखी हुई हैं. जो बिना किसी कीमत के मिल जाता है. ए.जी कॉलोनी की यह मुहीम ज़रूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा हैं।

यहां न तो कोई देने वाला होता और न ही किसी से पूछने की आवश्यकता. बस जिसकी जैसी जरूरत, वह वैसी चीज ले जाए. इस दीवार में उनका भी स्वागत होता है, जिनके घर पर रखे ऐसे सामान, जिनकी उन्हें तो जरूरत नहीं, पर किसी और के लिए कीमती हो सकता है, उसे वे स्वेच्छा से यहां छोड़ जाते हैं

समाज के लिए कुछ बेहतर करने की मंशा लेकर शहरवासियों ने पहले उस वर्ग को फोकस किया, जिनके पास घर-परिवार चलाने के साज-ओ-सामान की कमी नहीं. बल्कि घर पर जगह घेर रखे उन सामानों की अब उन्हें कोई जरूरत नहीं रही.

यहाँ इस दिवार की देखरेख करने वाले मुन्ना ठाकुर ने बताया की आस पास की कॉलोनी के लोग यहाँ आ कर कपडे,शाल,बैग,जुते आदि जरूरतमंदों के लिए रख कर जाते है। मुन्ना इस बात का पूरा ध्यान रखते है की जो भी जरूरतमंद या गरीब यहाँ आये उसकी जरूरत का सामान उसे मिल सके।

Helping the needy righteousness wall!
Helping the needy righteousness wall!

आर बी आई कॉलोनी में रहने वाले अजीत सिंह ने बताया वे अब तक दो से तीन बार यहाँ कपड़ो का दान कर चुके है और जब गरीबों को ये कपडे मिलते है तो उनके चेहरे की मुस्कान देख कर बहुत खुश होते है, और वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों यहाँ आकर दान करने को कहते है। यहाँ आने वाले गरीब लोगो ने बताया की यहाँ आने से उन्हें सबसे ज्यादा सर्दी से राहत मिली है और उन्हें यहाँ मिलने वाले कपडे,बैग्स और अन्य वस्तुओं से काफी मदद मिलती है। बजाज नगर के अलावा शहर के मालवीय नगर में भी नेकी की दीवार शुरू की गई है जिस से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता हो सके।

https://www.sabguru.com/neki-ki-diwar-apna-ajmer/