जोधपुर/रायपुर। नाबालिग लडकी से रेप के आरोपी आसाराम और उनके बेटे पर चल रहे केस के गवाहों पर हमले और हत्या के मामले में गुजरात और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अमलेश्वर थानांतर्गत ग्राम मरघटा में दबिश देकर आरोपी कार्तिक हलदार को गिरफ्तार किया है। कार्तिक पर आसाराम केस के तीन मुख्य गवाहों की हत्या करने का आरोप है।
रायपुर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात पुलिस के इंस्पेक्टर बीपी रोजिया ने अपनी टीम के साथ राजधानी रायपुर पहुंची थी। यहां स्थानीय पुलिस और क्राईम ब्रांच की मदद से राजधानी से कुछ ही दूरी पर स्थित अमलेश्वर थाना के ग्राम मगरघटा में दबिश देकर आरोपी कार्तिक हलदार (24 वर्ष) निवासी मूलत: जिला परगना कोलकाता को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि आरोपी कार्तिक अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ यहां डॉ. रंजीत साहू के मकान में निवासरत था। कार्तिक द्वारा 10 नग देशी कट्टा, 3 नग 12 बोर हथियार, एक नग 9 एमएम देशी पिस्टल, 3 नग 32 इंच देशी पिस्टल एवं 94 राउंड जिंदा कारतूस शूटर को उपलब्ध कराया गया था।
गुजरात पुलिस और रायपुर क्राईम ब्रांच द्वारा गोपनीय तरीके से ऑपरेशन चलाकर आरोपी कार्तिक हलदार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक आसाराम केस में गवाह अमृत प्रजापति, राजू चाण्डक, आसाराम बापू का खानसामा अखिल गुप्ता की हत्या के अलावा मुख्य गवाह कृपाल सिंह व महेन्द्र चांवला की हत्या का प्रयास, ओमप्रकाश प्रजापति, सीमा प्रजापति की हत्या का प्रयास जैसे मामलों में आरोपी कार्तिक द्वारा उक्त घटनाओं को अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया गया था।
आरोपी घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था। जिसे गुजरात पुलिस एवं रायपुर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा तकनीकी एवं मैदानी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की गई।