Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SELFIE KE TARIKE | Selfie को परफैक्ट सेल्फी बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान 10 टिप्स
Home Latest news Selfie को परफैक्ट सेल्फी बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान 10 टिप्स

Selfie को परफैक्ट सेल्फी बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान 10 टिप्स

0
Selfie को परफैक्ट सेल्फी बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान 10 टिप्स
When a boy falls in love then his behavior comes

SELFIE SABGURU.COM

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आज के युवाओं में सेल्फी का नया क्रेज़ आ गया है। कहीं भी जाओ तो सेल्फी, यात्रा के दौरान भी सेल्फी, कुछ खा रहे हैं तो सेल्फी, किसी जगह घूमने पहुंचे हैं तो सेल्फी और बिना किसी वजह के भी सुख-दुख इज़हार करने की सेल्फी।

आज इस खबर में हम आपको सेल्फी लेने के परफैक्ट टिप्स बताएँगे। जिन्हें आप फॉलो कर अपनी सेल्फी को परफैक्ट सेल्फी बना सकते हैं। आइये देखें-

आॅटो सेटिंग: सेल्फी के समय कोशिश यही करें कि सभी सेटिंग बाईडिफाॅल्ट मोड पर हो।(VIDEO: सैमसंग गैलेक्सी S9 बेहतर फीचर के साथ) क्योंकि इसमें फोन आपके इतना करीब होता है कि लाइट और इफेक्ट अपकी तस्वीर को खराब कर सकते हैं। फ़ोन में सभी सेटिंग ऑटो पर रहना ही बाईडिफाॅल्ट मोड है।

रोशनी की स्थिती: सेल्फी लेते वक्त ध्यान रखें कि रोशनी सब्जेक्ट पर पड़े। सेल्फी में वह सब्जेक्ट आप हैं। इस स्थिति में तस्वीर बहुत साफ व स्पष्ट आएगी। हां, ज्यादा तेज रोशनी से भी बचने की कोशिश करें। यदि रोशनी उल्टी दिशा से आ रही है।(VIDEO: लड़की को घर से निकाला बाहर फिर भी बनी IAS अफसर) अर्थात पीछे से आ रही है तो आप अपनी स्थिति को थोड़ बदल लें तो ज्यादा बेहतर होगा। सेल्फी के समय थोड़ा साइड पोज दे दें।

⇒ ग्रूप फोटोग्राफी से बचें: सेल्फी के समय इस बात की हमेशा कोशिश करें कि फोटोग्राफ में कम से कम लोग हों तभी फोटो बेहतर होगा। ग्रूप सेल्फी में अक्सर समस्या होती है। मज़ेदार वीडियो सामने से हर किसी को कवर करना मुश्किल हो जाता है।

⇒कैमरा बटन से बचें: जब आप सेल्फी लेते हैं तो उस वक्त स्क्रीन पर दिए गए कैमरा बटन को टच करना काफी मुश्किल होता है और फोटो खराब हो जाती है। ऐसे में आप सेल्फ टाइमर का उपयोग कर सकते हैं। यह अधिकतम 2 से 3 सेकेंड का होता है, स्क्रीन पर टैप करते ही टाइमर स्टार्ट हो जाएगा और एक परफेक्ट सेल्फी लेगा।

⇒साइड पोज : सेल्फी के दौरान अक्सर आप सामने से फोटोग्राफी करते हैं।(VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली) इसके बजाए कोशिश करें कि आप थोड़ा साइड पोज दें। अर्थात फोटो दाईं या बाईं ओर से लें। इस दौरान थोड़ा मुश्करा दें तो तस्वीर और खिलकर आएगी।

⇒स्क्रीन के बजाए कैमरा देखें : सेल्फी लेते समय अक्सर लोग फोन की स्क्रीन की ओर देखते हैं, बजाय फोन के कैमरा में देखने के। यह सेल्फी लेते हुए एक बड़ी गलती साबित होती है। इसलिए कोशिश करें कि स्क्रीन के ऊपर कैमरे में देखें।

रूल आॅफ थर्ड: आज कल ज्यादातर फोन में आॅटोफोकस है। मुख्य कैमरे के अलावा सेल्फी कैमरा भी आॅटोफोकस फीचर से लैस होता है।(VIDEO: 5 टॉप सैमसंग स्मार्टफोन अपकमिंग 2017-18) इस स्थिति में आप स्क्रीन पर टच कर सब्जेक्ट को फोकस करते हैं। आप सब्जेक्ट को फोकस के बीच में रखकर तस्वीर लेते हैं। ऐसे में फोटो तो ठीक आता है लेकिन जब कभी ऐसा लगता है कि बीच का चेहरा कुछ फुला हुआ है या थोड़ा अधिक उभर कर आ रहा है। ऐसी स्थिति में आप रूल आॅफ थर्ड का उपयोग कर सकते हैं। जब आप आॅटोफोकस करते हैं तो हरे रंग का एक बॉक्स दिखाई देता है आप सब्जेक्ट को हरे रंग के बाॅक्स के बिल्कुल बीच में न रखकर उसके किसी कोने पर आने दें। इससे फोटो बिल्कुल साफ व स्पष्ट आएगा और वास्तविक भी लगेगा। रूल आॅफ थर्ड फोटोग्राफी का बेहद ही पुराना नियम है।

⇒जूम : सेल्फी के दौरान जितना हो सके जूम से बचें। क्योंकि आमतौर पर फोन में डिजिटल जूम होता है और यह हर बार जूम के साथ पिक्चर की क्वालिटी को खराब होती है। अगर जूम करना जरूरी है तो आप 2x या 4x तक का ही उपयोग करें।

⇒सेल्फी स्टीक : आजकल बाजार में सेल्फी स्टीक का बड़ा ही क्रेज है।(VIDEO: हॉस्टल गर्ल हॉट डांस LEAK VIDEO) यदि आप सेल्फी फोटो के बेहद शौकीन हैं तो इसका उपयोग कर सकते हैं। स्टीक की वहज से कैमरा आपसे थोड़ा दूर हो जाता है और आप बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम होते हैं। कैमरा बटन स्टीक में ही उपलब्ध होता है।

⇒साफ़ सफाई का ध्यान दें: ध्यान रहें सेल्फी लेते समय चहरा एक दम साफ़ हो। चहरे पर ऑइल या कचरा ना लगा हो।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE