आज के समय में मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। पहले जहां लोग रोगों का इलाज करने के लिए घरेलू उपचार करते थे आज वही इलाज मेडिकल से होता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लोग अपना ही नहीं बल्कि बच्चों का भी इलाज गर्म सलाखों से दगवाकर करवाते हैं। इस तरीके से बीमारियों का इलाज करने वाले वैद इसे पूरी तरह से कारगर होने का दावा करते हैं, जबकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। कांकेर के हर पांच-दस गांव में एक ऐसा वैद्य मिल जाएगा, जो कथित तौर पर आंककर ही कई रोगों का इलाज करता है। इस इलाज़ में हंसियानुमा लोहे को आग में लाल कर लोगों के शरीर के उन हिस्सों को दागते हैं, जहां उसे तकलीफ होती हैं। यहां के लोग अनेक बिमारियों जैसे- वैद्यरत्तीलकवा, गठिया, वात, मिर्गी, बाफूर, अंडकोष, धात रोग, बेमची, आलचा सहित कई अन्य रोगों का इलाज इसी विधि से करवाते आ रहे हैं।
तुर्की की झील के अंदर प्राचीन महल की खोज
सांपों कि आकर्षक दुनिया समटे हुए स्नेक पार्क
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE