Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पवन मुंजाल सबसे अधिक सैलरी पाने वाले निदेशक - Sabguru News
Home Business पवन मुंजाल सबसे अधिक सैलरी पाने वाले निदेशक

पवन मुंजाल सबसे अधिक सैलरी पाने वाले निदेशक

0
पवन मुंजाल सबसे अधिक सैलरी पाने वाले निदेशक
hero motocorp pawan munjal is highest paid direct
hero motocorp pawan munjal is highest paid direct
hero motocorp pawan munjal is highest paid direct

नई दिल्ली। पवन मुंजाल को पिछले वित्त वर्ष में लगभग 44 करोड़ रुपए का भुगतान कर हीरो मोटोकॉर्प ने उन्हें देश की शीर्ष सूचीबद्ध निजी कंपनियों में सबसे अधिक वेतन पाने वाला निदेशक बना दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के प्रवर्तक पवन मुंजाल को पिछले वित्त वर्ष में लगभग 44 करोड़ रुपए का भुगतान मिला। इस लिहाज से उनके बाद इसी कंपनी के दो और शीर्ष अधिकारी हैं।

सलाहकार फर्म इनगवर्न ने अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार 2014-15 में हीरो मोटोकार्प के ही दो अन्य प्रवर्तक सबसे अधिक वेतन पाने वाले निदेशकों में दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। इनमें दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल दूसरे व सुनील कांत मुंजाल तीसरे नंबर पर रहे।

बृजमोहन लाल का इसी महीने निधन हो गया था। गत वित्त वर्ष में उनका वेतन पैकेज 43.64 करोड़ रुपए रहा वहीं सुनील कांत मुंजाल का वेतन पैकेज 41.87 करोड़ रुपए रहा। इस लिहाज से लुपिन के चेयरमैन देशबंधु गुप्ता का सालाना वेतन 37.58 करोड़ रुपए, लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ए एम नाइक का सालाना वेतन भुगतान 27.32 करोड़ रुपए रहा।

यह रिपोर्ट निफ्टी कंपनियों के 95 निदेशकों के वेतन के विश्लेषण पर आधारित है। इसके अनुसार निदेशक का औसत वेतन पैकेज नौ करोड़ रुपए है। शीर्ष 10 निदेशकों को 19 करोड़ रुपए सालान से अधिक का वेतन भुगतान किया गया।

टॉप सैलरी पाने वाले डायरेक्टर्स में भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल को 27.18 करोड़ मिलता है। लुपीन की सीईओ विनिता गुप्ता को 24.86 करोड़ मिले हैं। हिंडल्को के एमडी डी भट्टाचार्य को 21.59 करोड़। टीसीएस के एमडी एन चंद्रशेखर की सैलरी 21.28 करोड़। अल्ट्रा टेक सीमेंट के कुमार मंगलम बिरला की सैलरी 19.04 करोड़ है।