नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी नितिन गुप्ता और इंफाल, पश्चिम मणिपुर निवासी हफीजुद्दीन के रूप में हुई है।
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने खुलासा किया कि म्यांमार से मणिपुर होते हुए हेरोइन दिल्ली, एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा व भारत के अन्य हिस्सों के अलावा नेपाल भेजी जाती थी।
आरोपी हेरोइन के पैकेट को एयरपोर्ट पर स्कैनर से बचाने के लिए उन्हें कार्बन पेपर की पतली परतों में लपेटकर लाते थे। इससे एयरपोर्ट पर हेरोइन स्कैनर की पकड़ में नहीं आती थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि पिछले काफी समय से स्पेशल सेल की टीम मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों लोगों की जांच में लगी थी।
ढाई-तीन माह की पड़ताल के बाद पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि हेरोइन तस्कर दिल्ली के महिपालपुर स्थित किसी होटल में ठहरा हुआ है। वह दिल्ली के किसी साथी को हेरोइन देने वाला है। सूचना के बाद होटल सम्राट स्टेय, महिपालपुर के पास टीम ने जाल बिछा दिया।
वहां स्कूटी पर एक शख्स आया। कुछ ही देर में एक अन्य शख्स पैकेट लेकर वहां पहुंचा और उसने वह स्कूटी सवार को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। स्कूटी सवार नितिन के पास से एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई।
वहीं हफीजुद्दीन की तलाशी लेने पर डेढ़ किलो का एक पैकेट और मिला। कुल तीन किलो हेरोइन की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मणिपुर निवासी हफीजुद्दीन ने खुलासा किया कि वह मणिपुर के बड़े ड्रग्स तस्कर शाहयार उर्फ हैदी का कोरियर है। शाहयार म्यांमार से हेरोइन व अन्य मादक पदार्थ मंगाकर देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा नेपाल में भी अपने कोरियर के जरिये भेजा है।