बरेली। सोमवार को यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले ही अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। परीक्षा 7:30 बजे शुरु होनी था, पर अंग्रेजी का पर्चा आधे घंटे पहले ही मार्केट में आउट हो गया, दसवीं की परीक्षा का पेपर वाट्सएप पर लीक होने से हड़कप मच गया।
बोर्ड परीक्षा में सोमवार को हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया है, सोमवार को सुबह सात बजे तमाम छात्रों के मोबाइल पर जो वायरल हुआ, पूरा का पूरा वही पेपर ही परीक्षार्थियों को बांटा गया, इस पेपर का कोड 817 एएल है।
जानकारी के अनुसार सुबह 7:15 बजे वायरल पेपर आ गया था, पेपर देखने के बाद 7: 27 पर इस की सूचना डीआईओएस को दी गई, साथ ही डीआईओएस उस वक्त छापेमारी के लिए निकले हुए थे, 7:50 पर पुष्टि हो गई कि जो पेपर मोबाइल पर वायरल हुआ है, वह ही परीक्षा में बांटा गया है।
डीआईओएस ने बताया कि आर्दश इंटर कॉलेज भमौरा से गड़बड़ी की सूचना मिली थी, वहां पेपर शुरु होने से पहले ही सचलदल भेज दिया गया, यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर पेपर कहाँ से वायरल हो रहा है, इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई है, ऐसा भी हो सकता है, कि पेपर किसी और जिले से आउट होकर बरेली के लोगों के पास पहुंच रहा हो।
इससे पहले शनिवार को दूसरी पाली में इंटर केमिस्ट्री का पेपर भी 20 मिनट पहले आउट हुआ था, उस दिन भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि पेपर किस सेंटर से आउट हुआ है, खास बात यह है कि मीडिया तक वायरल पेपर परीक्षा शुरु होने से 30 या 20 मिनट पहले ही आ रहा है, जबकि पूरी संभावना इस बात की है नकल माफिया पेपर काफी समय पहले ही आउट कर छात्रों को महंगे दामों में बेच चुके हैं।