जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह में सडक के किनारे ठीक कराने के लिए खडी एक निजी बस पर सोमवार को हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में बस का दुरुस्त कर रहे मिस्त्री सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। इनमें से भी दो की हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर जिला व पुलिस प्रशासन समेत पूरे जनपद में हडकम्प मच गया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मौके पर खडे लोगो के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे एक प्राइवेट बस नम्बर यूपी 50 टी-1468 का चालक बस में आयी खराबी को दुरुस्त करवाने के लिए सिपाह के पास स्थित मिस्त्री की दुकान पर पहुंचा। मिस्त्री दुकान पर इसे ठीक कर रहा था इसी दौरान बस के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार में अचानक शाॅर्ट शर्किट होने से विद्युत प्रवाहित तार बस पर गिर गया। इससे काम कर रहे मिस्त्री सहित दो की मौत हो गयी वहीं बारिश होने के कारण बस में सवार 10 लोग झुलस गये। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार घायलों में अधिकांश तो तार के गिरने से मची हडकम्प के चलते घायल हुये। बस में करन्ट फैलने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एबुलेंस सहित कई प्राइवेट वाहन मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाये जहां मिस्त्री लाइन बाजार शेखपुर निवासी पैंतीस वर्षीय सैयब अली तथा आजमगढ जिले के दीदारगंज थानांतर्गत बेलहरी निवासी पैंसठ वर्षीय रामबचन यादव को मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा 2 की हालत नाजुक होने पर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का उपचार हो रहा है। उधर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा जहां फायर सर्विस के जवानों ने बस में लगी आग को बुझाया। जानकारी होने पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक बबले कुमार, अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता, अपर आरक्षी अधीक्षक रामजी सिंह यादव, उपजिलाधिकारी सदर-प्रभारी नगर मजिस्टेªट ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि राहत कार्य शुरू हो गया है तथा स्थिति सामान्य हो गयी।
विद्युत विभाग की एक और लापरवाही उजागर
इस हादसे से आक्रोशित लोगों का कहना है कि विभाग अभियान चलाकर राजस्व के साथ अपनी जेब की वसूली कर रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही से लोगों की जानें जा रही हैं। यदि विभाग सभी जर्जर तारों को बदल दे तो ऐसे हादसों में किसी की जान नहीं जाए।
मृतकों के परिजनों के लिये आर्थिक सहायता घोषित
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सोमवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल रिवर व्यू के पास विद्युत प्रवाहित तार टूटकर ट्रक व प्राइवेट बस पर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट गंगाराम गुप्त को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रूपये सहायता राशि विद्युत विभाग की ओर से दी जाएगी। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रत्येक मृतक व्यक्ति को 30 हजार रूपये दिया जायेगा। इसके अलावा किसान दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये दिये जाने की जांच करायी जा रही है।