Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही भाजपा कार्यालय की राह में आएगा हाईकोर्ट के आदेश का रोडा! – Sabguru News
Home Latest news सिरोही भाजपा कार्यालय की राह में आएगा हाईकोर्ट के आदेश का रोडा!

सिरोही भाजपा कार्यालय की राह में आएगा हाईकोर्ट के आदेश का रोडा!

0
सिरोही भाजपा कार्यालय की राह में आएगा हाईकोर्ट के आदेश का रोडा!
sirohi master plan 2031 map
sirohi master plan 2011 map
sirohi master plan 2011 map

परीक्षित मिश्रा-सिरोही। राजस्थान हाईकोर्ट में गुलाब कोठारी की ओर से लगाई गई जनहित याचिका पर गत महीने आई आदेश के बाद क्या भाजपा को पीडब्ल्यूडी विभाग की करोडों रुपये की जमीन पर अपना कार्यालय बनाने के सपने को तोडना पड सकता है।

 

सिरोही के 2011 और 2031 के प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुसार यह भूमि क्रमशः आवासीय और आवासीय व सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के लिए आरक्षित की गई है। ऐसे में जिला भाजपा इस जमीन का रूपांतरण कम से कम भाजपा के कार्यालय के लिए तो नहीं करवा सकती है। हाई कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार सिर्फ जनहित के काम के लिये ही मास्टर प्लान में दर्शाए गए लेंड यूज को बदल सकती है और भाजपाका कार्यालय कोई जनहित के लिए काम आने वाला भवन नहीं है।

sirohi master plan 2031 map
sirohi master plan 2031 map

-यह है मास्टर प्लान में
वर्ष 2011 के मास्टर प्लान में पीडब्ल्यूडी अम्बेडकर सर्किल से राजमाता धर्मशाला मार्ग के दक्षिण दिशा की भूमि को आवासीय भूमि के रूप में आरक्षित किया गया है। वहीं 2031 के मास्टर प्लान में इस भूमि को आवासीय और राजकीय तरह अर्द्ध राजकीय कार्यालयों के आरक्षित बताया गया है। वैसे सिरोही के मास्टर प्लान में कुछ समस्याओ के कारण 2031 का मास्टर प्लान लागू होने पर रोक लगी थी।

यदि यह रोक जारी भी हो तो भी 2011 के मास्टर प्लान के अनुसार भी यह भूमि किसी राजनीतिक पार्टी को कार्यालय के लिए नहीं दी जा सकती है क्योंकि उस समय भी यह भूमि राजकीय कार्यालय और आवासीय भूमि के रूप में आरक्षित थी। वैसे इसकी गेंद अब राजस्व सचिव के पाले में है। उनके मार्गदर्शन के बाद अगली कार्रवाई हो सकेगी और प्रभारी मंत्री भी कह गए हैं कि स्थानीय निकाय और राजनेता न्यायालय की अवमानना करेंगे तो वह जानेंगे।
-खुद सभापति भी हैं बेहतर जानकार
सिरोही सभापति सिरोही के मास्टर प्लान से बहुत अच्छे से वाकिफ हैं। सिरोही के 2031 के मास्टर प्लान की आपत्ति के लिए नगर परिषद सिरोही में हुई आपत्ति की बैठक में स्वयं सभापति ने भी अन्य आपत्ति कर्ता के साथ एसटीपी को अपनी आपत्तियां बताई थी।

related news…

https://www.sabguru.com/rathod-shows-resentment-on-administrative-working/

https://www.sabguru.com/bjp-office-bearer-chants-for-land-for-bjp-office-again/

https://www.sabguru.com/congress-will-go-to-court-if-land-alloted-on-dlc/

https://www.sabguru.com/lodha-say-no-objection-if-bjp-purchase-land-in-auction/

https://www.sabguru.com/bjp-will-pay-appropriate-cost-of-land-choudhary/

https://www.sabguru.com/who-blames-cm-cheats-sirohiain-on-battisa-nala/

https://www.sabguru.com/rathod-shows-resentment-on-administrative-working/