वाशिंगटन। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने हिलेरी क्लिंटन के ईमेल की नई खेप में किसी तरह के आपराधिक सबूत नहीं मिलने का हवाला देते हुए उन्हें हरी झंडी दे दी है। एफबीआई के निदेशक जेम्स कूमी ने कांग्रेस को लिखे एक पत्र में कहा है कि जांच एजेंसी ने अपना काम पूरा कर लिया है और उसे ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे इस स्थिति में किसी बदलाव की गुंजाइश हो।
इसी वर्ष जुलाई में एफबीआई निदेशक ने कहा था कि अमेरिकी विदेश मंत्री रहते हुए क्लिंटन ने संवेदनशील बातों को लेकर अपने निजी ईमेल सर्वर पर लापरवाही बरती थी लेकिन कोई अपराध नहीं किया था। हिलेरी के एक संबंधी लैपटॉप में कथित ईमेल मिलने के बाद यह मामला दोबारा उछला।
पिछले महीने इस मामले में एफबीआई निदेशक ने सांसदों को पत्र लिखा था जिसमें हिलेरी क्लिंटन के ईमेल्स की दोबारा जांच की बात कही गई थी। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले को हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ चुनावी मुद्दा बना लिया था।