Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुश्किलों में फंसे हिमाचल के सीएम पहुंचे राजस्थान, शाकंभरी शक्तिपीठ में की पूजा - Sabguru News
Home Breaking मुश्किलों में फंसे हिमाचल के सीएम पहुंचे राजस्थान, शाकंभरी शक्तिपीठ में की पूजा

मुश्किलों में फंसे हिमाचल के सीएम पहुंचे राजस्थान, शाकंभरी शक्तिपीठ में की पूजा

0
मुश्किलों में फंसे हिमाचल के सीएम पहुंचे राजस्थान, शाकंभरी शक्तिपीठ में की पूजा
himachal cm Virbhadra Singh visits Shakambari devi temple in Shekhawati Jhunjhunu Sikar district border
himachal cm Virbhadra Singh visits Shakambari devi temple in Shekhawati Jhunjhunu Sikar district border
himachal cm Virbhadra Singh visits Shakambari devi temple in Shekhawati Jhunjhunu Sikar district border

सीकर/झुंझुनू। आय से अधिक मामले में फंसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राजस्थान के झुंझुनू-सीकर जिले की बॉर्डर पर स्थित शाकंभरी शक्तिपीठ में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।

चैत्र नवरात्र के मौके पर अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य पं.केदार शर्मा के सानिध्य में हो रहे विशेष अनुष्ठान में वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभासिंह ने करीब दो घंटे तक पूजा अर्चना की। इसके बाद वे मुख्य मंदिर पहुंचे और वहां पर दर्शन पूजन किया। जहां पर महंत दयानाथ ने उनका स्वागत किया।

उनके साथ इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी थे। इससे पहले सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी पर उनका विशेष विमान उतरा। जहां पर सीकर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वे कार के जरिए शाकंभरी तक पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वे तीसरी बार शाकंभरी मां के दरबार पहुंचे हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों तथा बीजेपी द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों को परेशान करने के सवाल पर शायराना अंदाज में कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथ मां का आशीर्वाद है। इसलिए कोई कष्ट उनके पास फटक नहीं सकता। उन्होंने एनआईटी कश्मीर मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जल्द से जल्द स्थानीय सरकार को समाधान खोजना चाहिए।