धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के तीनों संकायों साईंस, कॉर्मस और आर्टस के परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने मैरिट में लडक़ों को पछाड़ दिया है।
तीनों संकायों की टॉप टेन मैरिट लिस्ट में आए 60 बच्चों में 44 लड़कियों ने जगह बनाई है जबकि महज 16 लडक़े ही मैरिट में लगह बना पाए हैं।
आर्टस में मेरिट में आए 20 छात्रों में 17 लड़कियां जबकि महज 3 ही लडक़े जगह बना पाए हैं। वहीं कॉर्मस में भी 20 में 17 लड़किया और 3 लडक़े शामिल हैं।
वहीं साईंस में लडक़े और लड़कियों दोनों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 20 में से 10 लड़कियां और 10 ही लडक़े मैरिट में आए हैं। आर्टस और सांईंस संकाय में पहले स्थान पर लडक़ों ने टॉप किया है जबकि कार्मस में लडक़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक आर्टस संकाय में मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दु्रब्बल के राहुल शर्मा और सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अर्की के रोशन लाल ने टॉप किया है। राहुल और रोशन ने 500 में से 471-471 नम्बर हासिल किए हैं।
आर्टस में दूसरे स्थान पर हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गरली के छात्र अभय शर्मा ने 469 अंक हासिल किए। वहीं शिमला के पोर्टमोर की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा युक्ता तोमर ने 462 अंक हासिल कर मैरिट में तीसरा स्थान पाया है।
कॉर्मस में कांगड़ा जिला के दयानंद मॉडल स्कूल धर्मशाला की छात्रा तमन्ना कौशल ने 482 अंक लेकर टॉप किया है। सिरमौर जिला के आर्दश विद्वा निकेतन स्कूल नाहन के छात्र रोहित वर्मा ने 481 अंक लेकर दूसरा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन की छात्रा ने 475 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है।
सांईंस संकाय में हमीरपुर जिला के हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्र सुर्वत शर्मा ने 492 अंक लेकर टॉप किया है। मंडी जिला के वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल सुदंरनगर की छात्रा साक्षी शर्मा ने 487 अंक लेकर दूसरा तथा बिलासपुर जिला के आर्यन पब्लिक स्कूल बिलासुपर की छात्रा प्रीति चंदेल और चम्बा जिला के किडस कैंप स्कूल चुवाड़ी की छात्रा कीर्ति महाजन ने 486-486 अंक लेकर मरिट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।