किन्नोर/शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नोर जिले में शनिवार को एक वाहन गहरी खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आदिवासी बहुल किन्नौर जिले के चौरा-कांबा लिंक रोड पर हुआ।
बाडा कांबा के निकट वाहन अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी एक खाई में जा गिरा और उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इस वाहन में सवार 14 लोग एक नवविवाहिता को उसके ससुराल छोडकर लौट रहे थे। हादसे में 12 लोगों का मौके पर ही दम टूट गया तथा एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। महज एक व्यक्ति इस दुर्घटना में बच सका, वह वाहन खाई में गिरने से पहले ही बाहर कूद गया। इस हादसे में दुल्हन के भाई और वाहन चालक की भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खाई में से सभी शवों को बाहर निकाला गया। शव अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि शुक्रवार को भी प्रदेश के चंबा जिले में एक निजी बस खाई में गिरने से घायल तीन ओर लोगों की मौत हो गई है।