धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छह विषयों में आयोजित टैट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा 13, 14 व 28 फरवरी को प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
पांच विषयों में 74,114 में से 66,418 उम्मीदवार अपीयर हुए। इसमें से 14,977 ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। रिजल्ट की प्रतिशतता 22.54 रही।
जेबीटी में 8390 में से 7775 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, इसमें से 4778 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। सफलता की प्रतिशतता 61.45 रही।
शास्त्री विषय में 5110 में से 4650 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे। इनमें से 2351 सफल रहे। परिणाम प्रतिशतता 50.56 रही।
टीजीटी के नॉन मेडीकल में 9545 ने आवेदन किया था। इसमें 8368 में से 3043 सफल रहे हैं। प्रतिशतता 36.36 रही।
एलटी की टैट परीक्षा में 7028 आवेदन बोर्ड को मिले थे। जिसमें से 6086 परीक्षा में अपीयर हुए। सफलता का आंकड़ा 2215 है। रिजल्ट 36.40 प्रतिशत है।
वहीं सबसे निराशाजनक प्रदर्शन टीजीटी आटर्स विषय में रहा। कुल 38,247 आवेदन बोर्ड को मिले। 34,546 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। मात्र 2129 ही सफल हो पाए। रिजल्ट की प्रतिशतता 6.16 रही।
मेडीकल के टीजीटी में 5314 आवेदन हुए, इसमें से 4993 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। महज 461 ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। रिजल्ट की प्रतिशतता 9.23 रही।
बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा के मुताबिक उत्तर कुंजी में दर्ज आपत्तियों के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की वैबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है।