यदि आप अपने डॉग के साथ कार में यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए सर्दी के मौसम में उसे बीमार भी कर सकते हैं| अपने साथ गुनगुना पानी रखें और रास्ते में उसे वहीं पानी पिलाएं मौसम के हिसाब से ब्लैंकेट और कोई गर्म कपड़े भी अपने साथ रखें ताकि आपके डॉग के लिए फायदेमंद साबित हो, कुछ प्रजाति के कुत्ते को सर्दी अधिक भी लग सकती है ऐसे में आप भी हीटर भी साथ में रख सकते हैं| मौसम के हिसाब से खाने में ज्यादा बदलाव ना करें उसे वही खाना दें जो आप उसे रोज़ मर्रा दिया करते हैं| यदि वह रोजाना से ज्यादा हाफ रहा है तो गाड़ी रोक कर उसे कुछ देर खुले स्थान पर घूमआए| जब आप अपने डॉग के साथ यात्रा कर रहे हो तो गाड़ी के हॉन का ज्यादा इस्तेमाल ना करें इन दिनों में यात्रा के दौरान आप अपने डॉगी को मास्क भी पहना सकते हैं और यह केवल आपके डॉग के लिए नहीं आपके लिए भी सुरक्षा होगा|
Home Tour & Travel क्या आप भी सर्दी में अपने सबसे अच्छे दोस्त यानी आपके डॉग के साथ यात्रा करने वाले हैं तो यह जरूर पढ़ लें