भरुच। गुजरात के भरुच शहर के दूधधारा डेरी मैदान में नवरात्र महोत्सव को लेकर एडमिरल ग्रुप की ओर से आयोजित होने वाले गरबा रास-ए-भरुच पर रोक लगाने की मांग विभिन्न हिन्दू संगठनों की ओर से की जा रही है।
सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के साथ विविध धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने शहर के शक्तिनाथ चौराहे से कलक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर कलक्टर संदीप सांगले को ज्ञापन सौंपकर इस गरबा के आयोजन के लिए अनुमति नहीं देने की मांग की।
रास ए भरुच गरबा आयोजन को लेकर हिन्दू संस्थाओं में गहरा रोष व्याप्त है। रास-ए-भरुच कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कलक्टर कार्यालय के पास लगाए गए बैनर फाड़कर विरोध जताया गया।
यह भी पढें
गुजरात राज्य के समाचार पढने के लिए यहां क्लीक करें
गरबा को अनुमति नही देने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विविध धार्मिक संगठन जिसमें शिव सेना, विश्व हिन्दू परिषद, सनातन हिन्दू महासभा के साथ पत्रकार संगठनों की ओर से भी ज्ञापन सौंपा गया कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व गरबा के आयोजन की अनुमति नहीं देने की मांग की।
जिला कलक्टर संदीप सांगले को सौंपे ज्ञापन में बताया गया गया कि एडमिरल ग्रुप के संचालकों में से दो संचालक मुस्लिम हैं। नवरात्र में लव जेहाद होने की पूरी संभावना है व मुस्लिमों को गरबा आयोजन में ज्यादातर प्रवेश दिया जाएगा जिससे जिले व शहर की शांति बाधित होने की आशंका जताई है।
https://www.sabguru.com/mumbai-gujarati-model-misbah-qadri-ask-thrown-out-of-flat-for-being-a-muslim/
https://www.sabguru.com/four-muslim-women-arrested-for-rioting-in-gujarat-town-vansda/