कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की राज्य सभा सांसद व अभिनेत्री रूपा गांगुली बांग्लादेशी हिंदुओं के बारे में बयान देकर मुशिक्लों में घिरती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रूपा बांग्लादेश गई थीं। वहां से लौटने के बाद पत्रकारों ने उनसे बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति के बारे में पूछा था। इस पर रूपा गांगुली ने कहा था कि कम से कम ढाका में हिंदुओं को कोई खास समस्या नहीं है। वहां सब ठीक-ठाक है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर अक्सर मुखर रहती है। ऐसे में रूपा के बयान से पार्टी का प्रदेश नेतृत्व भी पसोपेश में है।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांतीय अधिकारी भी रूपा के इस बयान से नाखुश हैं। गुरूवार को संघ के प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों ने रूपा के बयान को लेकर कई सवाल किए।
हालांकि संघ के दक्षिण बंगाल प्रांत कार्यवाह जिष्णु बसु ने यह कह कर सवालों को टाल दिया कि इस बारे में रूपा गांगुली से बात करने के बाद ही वे कुछ कह पाएंगे।
अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि संघ रूपा से उनके बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांग सकता है। दूसरी तरफ अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रूपा गांगुली का कहना है कि उन्होंने बांग्लादेश में विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ बातचीत करने के बाद उक्त बयान दिया था।