Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अदब ना थे उनमें, वे नए रईस थे - Sabguru News
Home Latest news अदब ना थे उनमें, वे नए रईस थे

अदब ना थे उनमें, वे नए रईस थे

0
अदब ना थे उनमें, वे नए रईस थे

सबगुरु न्यूज। राज नर्तकी ने बडे अदब से राजा को सलाम किया और राज्य में होने वाले सालाना कार्यक्रम में अपना नृत्य प्रस्तुत किया। उसकी भाव भंगिमाएं सुर-ताल के अनुरूप अपना अदब प्रस्तुत कर रहीं थी। राजा को रिझाने वाले उसके प्रदर्शन में कला थी प्रेम ना था।

राजदरबार में बैठी जनता ने उसे बडे अदब से सराहा। यह देख राजा ने भी ऐलान किया कि यदि ओर भी कोई अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो करे। एक योगी ने अपनी कला का प्रदर्शन कर राज दरबार के भवन में सभी को दिन में तारे दिखला कर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। सभी दंग रह गए योगी की कला से।

राज नृत्यांगना चित्रगुलेखा ने एकदम मना कर दिया ठहरो राजन मुझे ना तो तारें नजर आए और ना ही आकाश दिखा। योगी ने दो तीन बार अपनी कला बताई लेकिन हर बार ही चित्र लेखा मना करतीं रही। सभी हैरान थे और राजा भी परेशान हो गया कि आखिर यह चित्र लेखा ऐसा क्यो कर रही है।

कार्यकम के अंत में राजा ने चित्रलेखा को विजयी घोषित कर दिया और सालाना श्रेष्ठ कलाकार की घोषणा कर उसके सिर पर सेहरा बांध दिया। योगी की हार का दंड भी चित्र लेखा पर छोड़ दिया। राज दरबार में चित्र लेखा ने तलवार हाथ में ली ओर योगी के सामने खडी हो गई दंड देने के लिए।

बडे अदब से चित्रलेखा ने योगी के चरणों में तलवार रख दी तथा अपना विजयी मुकुट योगी को पहना दिया और ऐलान कर दिया कि अब योगी का दंड पूरा हो गया। इस तरह अपना अपमान समझ योगी राज दरबार से चले गए, चित्र लेखा भी उसके पीछे भागती गई।

इतिहास जो भी रहा हो लेकिन एक राज नृत्यांगना का अदब उजागर हुआ। उसने झूठ को भी अदब से घारण कर योगी को योग का अदब सिखा दिया और योगी भी समझ गए कि राजा से पुरस्कार लेना योगी का अदब नहीं होता। वो सांसारिक सुखों से दूर जन कल्याण के कामों में ही लगा रहता है ना की योग का व्यापार करने के लिए सर्वत्र भटकता फिरता है।

रईसो की संस्कृति का मूल्यांकन धन से नहीं वरन् उनके गुणों से आकां जाता है। कोई मन का रईस होता है, कोई तन का रईस होता है तो कोई धन का रईस होता है। इन रईसों का अपना एक अदब होता है। उस अदब से ही उनका मूल्यांकन हो जाता है कि सब नए रईस है या पुराने। नए रईसों की संस्कृति मे नकारात्मक मूल्यों की सोच होतीं हैं और मानव मूल्यों का वहां कोई स्थान नहीं होता है।

संत जन कहते हैं कि हे मानव जो भूमिका तुझे मिली है उसको उसी मानदंड के अनुसार तू उसे अदा कर नहीं तो नया रईस बन भी वह अदब तुझमें ना आ पाएंगे और तेरी रईसी में अंहकार का जन्म होगा। वो सभी को तबाह करने पर उतारू हो जाएगा। इसलिए हे मानव तू मानव होने का अदब सीख और मानवता के मूल्यों की परवाह कर नहीं तो तेरी रईसी एक दिन फिर भीख मांगने का अदब भी नहीं सीख पाएगी। यही चित्रलेखा का अदब सिखाता है।

सौजन्य : भंवरलाल