Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hindu news year celebratrion preperation continuouse in sirohi
Home Latest news नववर्ष पर महिला सत्संग के आयोजन की तैयारी

नववर्ष पर महिला सत्संग के आयोजन की तैयारी

0
नववर्ष पर महिला सत्संग के आयोजन की तैयारी
hindu new year celebration in sirohi
hindu new year celebration in sirohi

सिरोही। नवसंवत्सर शुभारम्भ अवसर पर भारतीय नववर्ष स्वागत समारोह समिति सिरोही के तत्वावधान में शहर की समस्त मौहल्ला महिला भजन मण्ड़लीयों द्वारा 26 मार्च को सामुहिक संगीतमय विराट महिला सत्संग आयोजन की तैयारीयों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महिला प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को भव्य एवम् सफल बनाने का निश्चय किया।

समारोह समिति के प्रचार प्रमुख लोकेश खण्ड़ेलवाल के अनुसार महिला सत्संग आयोजन प्रभारी राजेश बारबर, विक्रमसिंह यादव, रमेश खत्री, सुरेश सगरवंशी, कमलकान्त देवड़ा, कैलाश जोशी, अशोक पुरोहित, कल्पना पुरोहित, श्रीमती दक्षा गेहलोत, वीनु राजवंशी आदि के सानिध्य में आयोजित बैठक में 26 मार्च रविवार को अपरान्ह 03 बजे रामझरोखा मैदान में होने वाले विराट महिला सत्संग को लेकर मौहल्लेवार महिला भजन मण्ड़लीयों के प्रतिनिधियो से चर्चा की गई।

इस मौके पर महिला प्रतिनिधियों ने आयोजन में उत्साह से भाग लेने की सहमति दी। बैठक में रामझरोखा महिला भजन मण्ड़ली की श्रीमती सोहनी देवी, कालका जी मंदिर भाटकड़ा की श्रीमती सीता देवी, भाटकडाजी मंदिर भजन मण्ड़ली की श्रीमती शान्तीदेवी, अम्बेमाता सम्पूर्णानन्द की श्रीमती पुष्पादेवी, भाटकड़ा कोट भजन मण्ड़ली की श्रीमती पंकी बाई, कुम्हारवाड़ा भजन मण्ड़ली की श्रीमती मेवाबाई, श्रीमती जमनाबाई, श्रीमती गीता बेन, आपेश्वर मंदिर की श्रीमती लीला बाई, गायत्री मंदिर की श्रीमती दीवा बाई, सुथारवास की श्रीमती नर्बदादेवी खत्री, पदमजी मंदिर मण्ड़ल की श्रीमती कान्ता बेन रावल, राधिका द्वितीय की श्रीमती नीरूबेन खण्ड़ेलवाल, श्रीमती फैन्सीदेवी माली, अर्चना गुप्ता, अमिता चैहान सहित टांकरीया, हाऊसिंग बोर्ड, वैद्यनाथ कोलोनी, ठाकर बावसी इत्यादि क्षैत्र की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
-नववर्ष समिति की बैठक आज
भारतीय नववर्ष स्वागत समारोह समिति सिरोही के अध्यक्ष रमेश कोठारी ने बताया कि 23 मार्च गुरूवार को सांय 6 बजे बाबा रामदेव गार्डन में समिति की बैठक रखी गई हैं जिसमें सभी जागरूक नागरिकों से भाग लेने का आग्रह किया है।