Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर में नववर्ष का स्वागत, तिलक लगाकर करवाया मुंह मीठा - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में नववर्ष का स्वागत, तिलक लगाकर करवाया मुंह मीठा

अजमेर में नववर्ष का स्वागत, तिलक लगाकर करवाया मुंह मीठा

0
अजमेर में नववर्ष का स्वागत, तिलक लगाकर करवाया मुंह मीठा
nav samvatsar 2017 celebrations in ajmer
nav samvatsar 2017 celebrations in ajmer
nav samvatsar 2017 celebrations in ajmer

अजमेर। भारतीय नववर्ष संवत् 2074 युगाब्द 5119 चैत्र शुक्ला प्रतिपदा पर शहरभर में जगह-जगह नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी।

इसमें भारतीय जनता पार्टी व दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। भारतीय नववर्ष पर इन दिनों शहरभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार शहर के प्रमुख चौराहों पर आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी गई।

बस स्टेंड, मदारगेट, आगरागेट समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट की गई। इससे पूर्व प्रात:काल भोर खिलने से पहले मंगला आरती से हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों व गुरुद्वारों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकानाएं प्रेषित की गई।

nav samvatsar 2017 celebrations in ajmer
nav samvatsar 2017 celebrations in ajmer

इसी प्रकार दौलतबाग, चौपाटी समेत प्रमुख मंदिरों के बाहर स्वास्थ्य लाभ के लिए भ्रमण करने वाले नागरिकों का भी तिलक लगाकर अभिनन्दन तथा नववर्ष की शुभकामना प्रेषित की गई।

चौराहों पर प्रात:काल सभी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और नगरवासियों को तिलक लगाकर अभिनन्दन व नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। विभिन्न समाजों व मौहल्ला विकास समितियों की ओर से सामूहिक हवन, प्रभात फेरी व मंदिरों में दीपोत्सव किया गया।

नवसंवत्सर समारोह समिति के तत्वाधान में संस्कार भारती अजयमेरू द्वारा संगीतमय नववर्ष की सूर्योदय का स्वागत किया गया और शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया गया, बैण्ड व आरती आयोजन किए गए।

निरंजन शर्मा ने बताया कि संस्कार भारती अजयमेरू द्वारा सुबह आनासागर चौपाटी स्थित मीरा बाई की छतरी पर नववर्ष की सूर्योदय का स्वागत किया गया। नववर्ष का स्वागत सूर्य की प्रथम रश्मि को संस्कार भारती अर्ध्य देकर तथा शास्त्रीय संगीत एवं वीणा वादन से हुआ।

इन संगठनों की रही खास भूमिका

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विभिन्न संगठनों द्वारा प्रमुख चौराहों को सजाया गया। जिसमें गांधी भवन पर भाजपा शहर जिला अजमेर, मदार गेट पर सप्तक सेविका भारती, पृथ्वीराज मण्डल, क्लॉक टावर चौराहे पर रूकटा, खत्री समाज, भारत विकास परिषद, डिग्गी चौक पर भारतीय सिन्धु सभा, गोल चक्कर चौराहा आर्य नगर व नगर एक, नया बाजार सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, महिला मोर्चा, आगरा गेट युवा मोर्चा, अग्रसेन चौराहा भारतीय युवा संगठन, अम्बेडकर सर्किल अधिवक्ता परिषद, इण्डिया मोटर्स चौराहा स्वामी समूह व विवेकानन्द केन्द्र, बजरंग गढ चौराहा, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग मण्डल, फव्वारा चौराहा दाहरसेन मण्डल, चन्द्रकुण्ड प्रौढ व अम्बेडकर, पुलिस लाइन चौराहा नगर पांच, शास्त्री नगर चौराहा पर शास्त्री नगर विकास समिति, वैशाली नगर सहकार भारती नगर क्रमांक चार, भारत विकास परिषद, रीजनल कॉलेज चौराहा नगर तीन व विद्या भारती, पंचोली चौराहा नगर तीन, लवकुश उद्यान के पास केशव माधव संस्थान, अजयनगर चौराहा नगर एक, रामगंज नगर आठ व पूर्व सैनिक, दौराह नगर आठ, नौ नम्बर पैट्रोल पम्प संस्कृत भारती व नगर सात, धोलाभाटा चौराहा नगर छः, राजा साईकिल चौराहा सेवा भारती, भारतीय युवा संगठन, फाइसागर रोड पर मां भारती ग्रुप परबतपुरा स्वदेश जागरण व किसान मोर्चा, श्रमजीवी महाविद्यालय भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा शहर के नागरिक को तिलक लगाकर अभिनन्दन व नव संवत्सर की शुभकामना प्रेषित की गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में ध्वजा परिवर्तन भी किए गए।