हिसार। देशद्रोह और हिंसा के मामले में सतलोक आश्रम के बाबा रामपाल के पुलिस रिमांड की अवधि सात दिन बढ़ा दी है। रामपाल को पुलिस ने सोमवार को हिसार के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की अदालत में पेश किया। पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत में दलील दी कि अभी सतलोक आश्रम के मामले में कई और जानकारियां हासिल करने के लिए रामपाल के पुलिस रिमांड की जरूरत है।
पुलिस ने दलील दी कि उन्हें रामपाल के मध्यप्रदेश स्थित बैतूल आश्रम से इस मामले से संबंधित कुछ चीजें बरामद करनी है और आश्रम में अभी भी और हथियार तथा विस्फोटक सामग्री होने की संभावना है। अदालत ने पुलिस की इस दलील को मंजूर करते हुए रामपाल के पुलिस रिमांड की अवधि सात दिन और बढ़ा दी। इस मामले में रामपाल की हिसार अदालत में अगली पेशी 8 दिसंबर को होगी।
उधर, आश्रम में पड़ा खाने पीने का राशन सड़ने की वजह से प्रशासन ने इस राशन को खुली बोली में बेचने का फैसला किया है। बरवाला के एसडीएम ने राशन खुली बोली में बेचने के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय कर दी है। राशन की नीलामी करने की अनुमति अदालत पहले ही दे चुकी है।