कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को गत्ता फैक्ट्री के पास हिस्ट्रीशीटर का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप साथियों पर लगाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की तहकीकात में जुटी है।
मूलरुप से फतेहपुर लुलई गांव का रहने वाला अनिल दूबे (35) हिस्ट्रीशीटर था। रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते अनिल अपने साढ़ू से मिलने के लिए महाराजपुर गांव गया था। बुधवार सुबह उसका शव गांव के पास ही बनी गत्ता फैक्ट्री के पास पाया गया।
घटना के जानकारी पर घरवालों ने बेटे की मौत का आरोप उसके ही साथियों पर लगाया है। परिवार ने बताया कि बेटा हिस्ट्रीशीटर था, लेकिन परिवार के दबाव के बाद उसने अपराध का रास्ता छोड़ दिया। इस बात की रंजीश उसके साथी मानने लगे और बेटे की निर्मम हत्या कर दी।
एसओ जेपी शर्मा का कहना है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था, प्रथमदृष्टया जांच में गुटबाजी के चलते उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।