नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सिविल लाइन इलाके में हिट एन्ड रन केस में मारे गए मृतक सिद्धार्थ की बहन ने कहा है कि उसके परिवार को देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। साथ ही अपने भाई की हत्यारों को सजा दिलाने के लिए वो अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
नाबालिग आरोपी के पिता की शनिवार को हुई गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए पीड़ित के बहन शिल्पा मित्तल ने कहा कि देश की कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि किसी भी तरह से मिलने वाली न्याय व्यवस्था को तोड़ देती है।
उसने कहा कि उसके भाई के मामले में न्याय पाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। अभी तो मामले को लेकर केवल चार्जशीट ही दायर किया गया है।
न्यायिक प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए शिल्पा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि कोई न्याय के लिए लड़ रहा है। हम अपने भाई के न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
उसने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी तरह का अपराध करता है, बाद में मजबूत आर्थिक बल के आधार अदालत से जमानत ले खुले आम घूमता रहता है। यह स्थिति देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।