Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
HKH public school ajmer annual function 2016
Home Rajasthan Ajmer एचकेएच पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे बच्चों ने बांधा समा

एचकेएच पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे बच्चों ने बांधा समा

0
एचकेएच पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे बच्चों ने बांधा समा

samar

अजमेर। समर्पण थीम पर आयोजित एचकेएच पब्लिक स्कूल के 14वें वार्षिकोत्सव ने शुक्रवार को समा बांध दिया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस वार्षिक समारोह में नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां यादगार लम्हों की तरह दर्शकों के दिलों दिमाग में रच बस गईं।

कार्यक्रम का आगाज आक्रेस्ट्रा की मधुर धुनों के साथ हुआ। स्कूल बैंड के अलग-अलग वाद्य यंत्रों से सजे 40 छात्र-छात्राओं ने संगीत की तान छेडी तो दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट से उनकी हौसला अफजाही की।

इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों लक्ष्य, लक्षिता एंड ग्रुप ने स्पेनिश डांस के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

एलकेजी व एचकेजी के विदांशी भट्ट, प्रियंका चौधरी, मुद्रा विजय, योगिता, मुस्कान शर्मा, साक्षी संवासिया, हर्षिता मेहरा, नवदीप, दिग्विजय सिंह, मेहंदी, पायल, खुश्बू, ने ’माखनचोर’ गाने पर नृत्य प्रस्तुति देते हुए कृष्ण के बचपन की याद दिला दी।

samarat

इसी के साथ कृष्ण के बालपन की अठखेलियों को विभिन्न रुपों में ’अरे रे मेरी जान है राधा’, वो किसना है, गोविन्दा आला रे आला गीतों के माध्यम से अनंता गौड़, भूमिका, प्रांजल, मयंक राव, योगेष, प्रियांषी, आयुषी, पलक, रोषन, विजय सिंह, कार्तिका, दिव्या मित्तल आदि ने रासलीला से सभी का मन मोह लिया।

इस बार वार्षिकोत्सव की प्रमुख थीम ’समर्पण मीरा का’ रखी गई। भक्तिकाल की महान संत व कवयित्री मीरा के कृष्ण के प्रति उदात्त-सात्विक-दिव्य भक्ति प्रेम को प्रस्तुत किया गया।

मीरा का बालपन, भोजराज से विवाह-प्रस्ताव, कृष्ण-मीरा संवाद, ससुराल में श्रीकृष्ण भक्ति में लीन मीरा के लिए राजा भोज द्वारा कृष्ण मंदिर निर्माण, युद्ध में राजा भोज की वीरगति, मीरा का राजमहल छोड़ ज्ञान प्राप्ति हेतु रैदास से भेंट, अकबर का मीरा से मिलना, तत्पश्चात् महलों में षड्यंत्र व मीरा का गृह त्याग कर कृष्ण से महामिलन के वृतांत की गीत-नाटिका के साथ स्कूली बच्चों ने जीवंत प्रस्तुति दी।

इस नाटिका में प्राजक्ता वैद्य, कशिस गुप्ता, वीरेन्द्र चौहान, विजय सोनी, मिताली चौधरी, सायमा तनवीर, युवराज, हर्ष गुप्ता, यषिका, रिषिता की आदाकारी को सहराहना मिली।

संगीत शिक्षक वीरेन्द्र चौहान ने कृष्ण की भूमिका निभाई तथा थीम का संचालन सांस्कृतिक संयोजिका ज्योति गोयल ने किया।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व हिमाक्षी, कनिष्का, जैमिन, जयेश, निशांत, राहुल, लक्की, रजनीश, विशाल, दीक्षांत आदि ने झूलेलाल जी की आराधना करते हुए होजमालो तथा लाल मेरी पत रखियों झूलेलालन गाने पर भक्तिमय प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आयोजन विद्यालय में संपन्न विभिन्न शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा सहकर्मियों को पुरस्कृत करना रहा।

hkaka

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति को सराहा

इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन बीएल चौधरी विद्यालय के होनहार बालक-बालिकाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व सहकर्मियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय व छात्रों की उन्नति शिक्षक और प्रबंध समिति के परस्पर सहयोग, समझ व कर्तव्यनिष्ठा पर निर्भर करती है।

वर्तमान समय में एचकेएच विद्यालय ने शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में अपनी पहचान बनाई हैं, वह इसी का परिणाम है। पुरस्कृत विद्यार्थियों के क्रम में कक्षा एचकेजी से कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय रहे विद्यार्थियों को ईनाम दिए गए।

इनकों मिला विशिष्ट पुरस्कार

विशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में सीनियर सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी मयूरी व्यास, प्राईमरी सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी कोमल देवनानी, रतनलाल ठाकुर मेमोरियल ट्रॉफी के लिए भावना साहू, स्व. माणकचन्द सोगानी मेमोरियल ट्रॉफी के लिए जिगनेश सामरिया, स्व. मास्टर पार्थ अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी के लिए हर्षा पंजाबी व भावना साहू, सर्वश्रेष्ठ डांसर प्राजक्ता वैद्य, सर्वश्रेष्ठ डिबेटर जाह्नवी, सर्वश्रेष्ठ स्काउट पवनपुत्र, हर्षिता सोनी व जिगनेश समरिया को खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए, सर्वश्रेष्ठ हाऊस ट्रॉफी नेहरू हाऊस, डेडिकेटेड टीचर आराधना शर्मा को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

वार्षिक प्रतिवेदन में झलकी सफलता की कहानी

कार्यक्रम के दौरान आर.एस. शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर हुई शैक्षिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक, खेलकूद, स्काउट गाइड आदि गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अजमेर शहर में विद्यालय की साल-दर-साल बढ़ती प्रतिष्ठा को बनाए रखने का आह्वान किया।

ये रहें अतिथि, हुआ मान सम्मान

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एकेडेमिक डायरेक्टर जीके माथुर तथा सचिव मेघना चौधरी ने शिरकत की। विद्यालय के अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने मुुख्य अतिथि चौधरी, आर.एस. शर्मा ने जीके माथुर तथा प्राचार्य हरिकिशन सोनी ने मेघना चौधरी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

किरण ठाकुर ने मेघना चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद प्रेषित किया।

https://www.sabguru.com/annual-exhibition-clean-india-theme-hkh-public-school-vaishali-nagar-ajmer/

https://www.sabguru.com/hkh-school-ajmer-celebrates-14th-foundation-day/