Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचकेएच पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 14 को, नाटिका ‘समर्पण मीरा का’ होगी मुख्य आकर्षण – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer एचकेएच पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 14 को, नाटिका ‘समर्पण मीरा का’ होगी मुख्य आकर्षण

एचकेएच पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 14 को, नाटिका ‘समर्पण मीरा का’ होगी मुख्य आकर्षण

0
एचकेएच पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 14 को, नाटिका ‘समर्पण मीरा का’ होगी मुख्य आकर्षण
एचकेएच पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल हरी किशन सोनी
एचकेएच पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल हरी किशन सोनी
एचकेएच पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल हरी किशन सोनी

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह वैशाली नगर स्थित स्कूल कैंपस में 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन बीएल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि बोर्ड के ही डिप्टी डायरेक्टर जीके माथुर और सचिव मेघना चौधरी होंगी।

स्कूल के प्रिंसीपल हरी किशन सोनी ने बताया कि इस सालाना फंक्शन का विशेष आर्कषण लघु नाटिका ‘समर्पण मीरा का’ मंचन होगा। करीब 55 मिनट की इस नाटिका में मीरा की कृष्ण भक्ति और उनके जीवन से जुडे हर पहलू को नाटकीय रूपांतरण के साथ स्कूल के छात्र छात्राओं के समूह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अलावा कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आक्रेस्ट्रा की मधुर स्वर लहरियों के साथ समारोह का आगाज होगा। यह प्रस्तुति 30 छात्र छात्राओं के दल द्वारा दी जाएगी।

एलकेजी और एलकेजी के नन्हे बच्चे ‘माखन चोर’ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कक्षा तीन, चार तथा पांचवी के छात्र छात्राएं नटखट कृष्णा के अनेक रूप धरकर मन मोहेंगे।

विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि समारोह के दौरान ही विद्यालय में साल भर में हुई शैक्षणिक प्रतियोगितों व पाठयोत्तर गतिविधियों के विजेताओं को पुरुस्कृ​त किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन परंपरागत रूप से होने वाले ‘हो जमालो’ डांस के साथ होगा।

https://www.sabguru.com/hkh-school-ajmer-celebrates-14th-foundation-day/

https://www.sabguru.com/annual-exhibition-clean-india-theme-hkh-public-school-vaishali-nagar-ajmer/