Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hkh school ajmer celebrates 14th foundation day
Home Rajasthan Ajmer एच.के.एच.विद्यालय स्थापना दिवस पर 100 यूनिट रक्तदान

एच.के.एच.विद्यालय स्थापना दिवस पर 100 यूनिट रक्तदान

0
एच.के.एच.विद्यालय स्थापना दिवस पर 100 यूनिट रक्तदान
hkh school celebrates 14th foundation day with blood donation camp
hkh school celebrates 14th foundation day with blood donation camp
hkh school celebrates 14th foundation day with blood donation camp

अजमेर। अजमेर के जाने माने एच.के.एच. विद्यालय का गुरुवार को 14वां स्थापना दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया।

स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर में ही ’रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 100 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। शिविर का उद्घाटन शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने किया।

इस मौके पर देवनानी ने छात्रों और शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय, शिक्षक, छात्र, पाठ्यक्रम के बीच उचित सामंजस्य ही विद्यार्थी की सफलता का प्रमुख कारक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के इन्टेलीजेन्सी कोन्सेप्ट के साथ-साथ इमोशनल कोन्सेप्ट और इस्पीचुअल कोन्सेप्ट को बढ़ाने के लिए कहा।

रक्तदान जैसे जनहितकारी कार्य में विद्यालय के शिक्षकगण व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। जिसका परिणाम यह रहा कि इस शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्तदान किया गया।

hkh school celebrates 14th foundation day with blood donation camp
hkh school celebrates 14th foundation day with blood donation camp

देवनानी ने इस कार्यक्रम की सफलता पर शाला परिवार की भूरि-भूरि प्रषंसा की। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसकी शुरूआत अध्यक्ष महोदय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कक्षा पांच की छात्रा आरती और कृतिका ने मां शारदा की वंदना प्रस्तुति की।

इसके बाद विद्यालय के नौनिहालों ने आॅर्केस्ट्रा के माध्यम से समस्त वातावरण को स्वरलहरियों से सराबोर कर दिया। विद्यालय के छात्र अतिशय जैन व हर्ष गुप्ता ने विद्यालय की स्थापना, प्रगति और नवीन योजनाओं पर आधारित प्रतिवेदन हिन्दी व अंग्रेजी में पढ़ा।

कक्षा चैथी ’अ’ की छात्राओं ने स्कूल साँग की मनमोहन प्रस्तुति से विद्यार्थी के दिलों में विद्यालय के प्रति प्रेम उत्पन्न कर दिया। मराठी नृत्य में कक्षा-7 की कषिष, पारूल, ऋषिका, अंजली, प्राची, पलक आदि छात्राओं ने सबको रोमांचित कर दिया।

शैक्षणिक निदेशक द्वारा कक्षा 10 में 90ः से अधिक अंक प्राप्त करने पर भावना साहू और प्राजक्ता वैद्य को 1000 की राशि तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों अदिती तिवारी, मुकुल पालरिया, मनीष बंजारा, गौरव आंचलिया, मिताली चौधरी, तनिष्का वैष्णव, गौरांगी जैसवाल को 500 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों से घर अथवा विद्यालय में पेड़ लगाने का अनुरोध किया गया, जिसके अन्तर्गत शिक्षकों और छात्रों ने विद्यालय में गमले में पौधे लगाकर इस कार्य में सहयोग किया।

विद्यालय के अध्यक्ष महोदय मोतीलाल ठाकुर, मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्य अजय कुमार ठाकुर व श्रीमती किरण ठाकुर ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की तथा विद्यालय की गरिमा, प्रतिष्ठा व अस्मिता को बनाए रखने का प्रण लिया।

शैक्षणिक निदेषक आर.एस. शर्मा ने समस्त शाला परिवार को ईद की मुबारकबाद दी और धन्यवाद प्रेषित करते हुए विद्यालय की भावी योजनाओं की सफलता हेतु आग्रह किया।