Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत और जर्मनी के बीच खेला गया हॉकी मैच ड्रा - Sabguru News
Home Chhattisgarh भारत और जर्मनी के बीच खेला गया हॉकी मैच ड्रा

भारत और जर्मनी के बीच खेला गया हॉकी मैच ड्रा

0
भारत और जर्मनी के बीच खेला गया हॉकी मैच ड्रा
Hockey World League Final 2015 :India hold Olympic champions Germany 1-1 draw
Hockey World League Final 2015 :India hold Olympic champions Germany 1-1 draw
Hockey World League Final 2015 :India hold Olympic champions Germany 1-1 draw

रायपुर। राजधानी में हॉकी वर्ल्ड लीग फायनल का तीसरा मैच शनिवार को भारत और जर्मनी के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। मैच में भारत ने जर्मनी को बराबरी पर रोककर एक अंक जुटा लिया है। सोमवार को उसका आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स से होगा।

मैच में तीसरे मिनट में आकाशदीप सिंह, आमिर खान, चिंगलेसाना सिंह के तालमेल से बने गोल प्रयास को रमणदीप सिंह गोल लाइन पर निहारते रहे। प्रति आक्रमण पर रक्षक जगजीत सिंह ने गैर जिम्मेदाराना क्लियरेंस कर जर्मनी टीम को मौका दिया और निकलस वेलेन ने पांचवें मिनट में गोल करके जर्मनी को 1-0 से आगे कर दिया।

नौवें मिनट में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने लगातार बचाव कर टीम को मैच में बनाए रखा। 47वें मिनट में मनदीप सिंह के तेज पास को आकाशदीप ने जर्मनी के गोलकीपर गोली येकोबी के पैरों के बीच में से गेंद को गोलपोस्ट में भेजकर बराबरी की और इसी गोल से भारत मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा।

hyuiकृषि मंत्री ने मैच का किया अवलोकन

हॉकी वर्ल्ड लीग फायनल के अन्तर्गत यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार मैच का अवलोकन किया। अग्रवाल ने  मैच शुरू होने से पहले मैदान में पहुंचकर भारत और जर्मनी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नारायण प्रसाद चन्देल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव दिनेश श्रीवास्तव, आयुक्त खेल एवं युवा कल्याण अनिल राय सहित अन्य अधिकारी एवं हॉकी प्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे।