Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद का होली स्नेह मिलन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद का होली स्नेह मिलन

मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद का होली स्नेह मिलन

0
मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद का होली स्नेह मिलन

नसीराबाद। मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद की मीटिंग एवं होेली स्नेह मिलन कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में हुआ।

मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन सचिव रमेश चन्द सैन ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद मन्त्रालयकी कर्मचारी संगठन नसीराबाद की मीटिंग एवं होेली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ जिसे जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा, अजय चावला तहसील अध्यक्ष, गिरिराज प्रसार सैनी उपाध्यक्ष,पीरचन्द मेहरा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने सम्बोधित किया।

इस बैठक मेें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित का सरकार से मांग की गई कि मन्त्रालयकी कर्मचारियों को अध्ययन अवकाश स्वीकृत किया जाए एवं कार्यकुशलता तथा योग्यता अभिवृद्धी के लिए वर्ष में दो बार प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे सरकारी नीतियों एवं तकनीकी जानकारी से अवगत हो सके।

लिपिक ग्रेड-2 की ग्रेड पे 3600 किए जाने की मांग के समर्थन में सभी कर्मचारियों का तर्क था कि विभाग शाला दर्पण, शाला सिद्वी व अन्य योजनाओं का भार तो कर्मचारियों पर दिन पर दिन लादते जा रहे हैं किन्तु वेतन तदनरूप नहीं बढाती जबकि उच्च ग्रेड के कर्मचारियों की ग्रेड जो पहले ही ज्यादा है को और बढाने की तैयारी कर रही है।

बैठक में राजेश फागणा, पीरचन्द मेहरा, मनोज कुमार सीलन, नेमीचन्द माली, अजय लोढा, सेरेश चन्द गर्ग, महेशचन्द वर्मा, नरेन्द कुमार, पृथ्वीराज चावला, हेमप्रकाश यादव, कपिल ने अपने विचार रखे इस दौरान रूपसिंह, रमेश चन्द मनोज कुमार, बसन्त कुमार, कपिल, प्रहलाद कुमार, राजेश, फरीद अहमद व अन्य मन्त्रालयकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आरपीएससी 1986 बैच मन्त्रालयिक कर्मचारी समानता समिति के अजमेर संभाग संयोजक मनोज कुमार वर्मा एवं अजय कुमार ने बताया कि जोधपुर हाईकोर्ट में वर्ष 2010 से जारी रिट को त्वरित गति प्रदान कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील से पैरवी करवाई जाएगी।