Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचकेएच पब्लिक स्कूल में मनाया होली मिलन समारोह – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer एचकेएच पब्लिक स्कूल में मनाया होली मिलन समारोह

एचकेएच पब्लिक स्कूल में मनाया होली मिलन समारोह

0
एचकेएच पब्लिक स्कूल में मनाया होली मिलन समारोह
holi celebration at hkh public school vaishali nagar ajmer
holi celebration at hkh public school vaishali nagar ajmer
holi celebration at hkh public school vaishali nagar ajmer

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगों की फुहारों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ मेंबर्स ने उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरूआत में शाला प्राचार्य एचके सोनी ने होली भजन के जरिए की। इसके पश्चात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमल और सुशीला ने मां सरस्वती का भजन गाया। गिरीश नवरे ने ’रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ तथा अपने अन्य मस्ती भरे भजनों के जरिए माहौल को होली मय बना दिया। देखते ही देखते रंगों की खुशबू बिखेर चहूं और फैल गई।

विद्यालय शिक्षिका प्रीति मोदी ने ’आई होली आई’ गाने से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। आॅफिस कार्यकर्ता उषा रानी शर्मा, विनीता शर्मा ने भजन प्रस्तुति दी। नीरज कुमार परमार ने ढोलक की थाप पर संगति में सहयोग किया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ठुमके लगाए।

सांस्कृतिक प्रभारी ज्योति गोयल ने ’होलिया में उड़े रे गुलाल’ गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना करना ने टीका लगाकर सबको होली की बधाईयां दी।

इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर, प्रशासक अजय कुमार ठाकुर और किरण ठाकुर ने सभी को होली की बधाई देते हुए स्वच्छता के नियमों के अनुसार होली खेलने को कहा। सभी ने मिठाई व ठंडाई का आनंद लिया और फूलों से होली खेलकर वातावरण को महका दिया।

https://www.sabguru.com/21st-falgun-mahotsav-2017-ajmer/