पाली। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के पारंपरिक होली पर्व “होली होशियारों की” के अंतर्गत मंगलवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित पी एन पैलेस में ‘स्वांग होड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि शिक्षा संकुल जयपुर के जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक राजेश व्यास, शहर भाजपा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, करूणा इंटरनेशनल के जतनलाल दूगड, भाजपा के गंगाशहर मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार रंगा, कवि कथाकार नगेन्द्र किराडू, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रदीप कच्छावा,शिक्षक नेता रवि आचार्य व समाजसेवी भंवरलाल आचार्य कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
निर्णायकों के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी दयानंद शर्मा, युवा गजल कार संजय आचार्य वरूण और करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केन्द्र के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने शिरकत की। सभी अतिथियों और निर्यायकों ने कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों की जमकर सराहना की व कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बच्चों ने देवी देवतओ, पेड़, पौधों, फल, फूलों, सब्जियों, कार्टून प्लेयरस सहित विभिन्न प्रकार के 109 स्वांग रचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रोहिणीकांत खैरीवाल ने बी रियल इंडियन बनने की अपील अपने स्वांग के रूप में करते हुए चाइनीज सामान के नुकसान के प्रति चेतना जाग्रति का संदेश प्रकट किया।
प्रथम स्थान सूफी को, द्वितीय स्थान रोहिणीकांत खैरीवाल व हर्षिता सोनी को, तृतीय स्थान निकिता सुथार को मिला। रानी पुरोहित व मनीषा राजपुरोहित चौथे स्थान पर रहे। कुशाल सोनी व कोमल राजपुरोहित पांचवे स्थान पर रहे। सभी विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी 109 बच्चों को जगदंबा कार्ड्स के लक्ष्मीनारायण जीनगर की तरफ से पुरस्कार दिए गए।
विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने भी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देने की घोषणा की। एलकेजी कक्षा की छात्रा अश्लेषा खैरीवाल ने होली आई है कविता प्रस्तुत की।
विद्यापीठ की शाला प्रधान भंवरीदेवी ने स्वागत वक्तव्य दिया। समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा व विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया।
रमेश मोदी ने आभार प्रकट किया। संचालन रचना सोलंकी ने किया। सभी अतिथियों और निर्यायकों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। गुरूदेव पब्लिक स्कूल के राजेश पुरोहित, श्री शिशु शिक्षा निकेतन के बालकिशन सोलंकी, एल एन इंग्लिश स्कूल के योगेश सांखला, अरुणोदय स्कूल के रामचंद्र आचार्य व सेंट श्री खेतेश्वर एज्यूकेशन सोसायटी के मनोज राजपुरोहित भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।