भरतपुर। खण्डेलवाल युवक संघ के तत्वावधान में महिला संगठन की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में राधा सर्वेश्वरी मण्डल राधाकुण्ड की ओर से लोकगीत, महारास, मयूर नृत्य, दानलीला, रसिया, दीपक नृत्य और लट्ठ मार तथा फूलों की होली के अलावा रसिया व लांगुरिया की प्रस्तुतियां दी।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मनमोहन अभिलाशी ने काव्य पाठ किया। महिला संगठन की अध्यक्ष शिप्रा खण्डेलवाल ने बताय कि मुख्य अतिथि लक्ष्मी देवी नदबई थी।
अध्यक्षता त्रिवेणी देवी ने की। विशिष्ट अतिथि उर्मिला देवी आगरा व डोली आगरा थी। अध्यक्षा शिप्रा खण्डेलवाल व वंदना खण्डेलवाल ने स्वागत किया। आभार युवक संघ के अध्यक्ष हरिशंकर मुसद्दी एवं राकेश खण्डेलवाल ने जताया। संचालन नेमीचंद खण्डेलवाल ने किया।
कार्यक्रम में लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, खण्डेलवाल युवक संघ भरतपुर के अध्यक्ष हरीशंकर मुसद्धी, जिला वैश्य समाज के अध्यक्ष सतीश तमोलिया, महिला इकाई की अध्यक्ष शिप्रा खण्डेलवाल, कुसुुम रावत, राकेश खण्डेलवाल, अन्नू पाटोदिया, अनिता खण्डेलवाल मौजूद रही।