![धर्मगुरू दलाईलामा जापान के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना धर्मगुरू दलाईलामा जापान के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/dalai-lama.jpg)
![his holiness the Dalai Lama leaves for Japan visit](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/dalai-lama.jpg)
धर्मशाला। धर्मगुरू दलाईलामा जापान के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। धर्मगुरू का यह दौरा 9 मई से शुरू होगा जोकि 13 मई तक रहेगा।
इस दौरान धर्मगुरू जापान में जापान, ताईवान, मंगोलिया, सिंगापुर और कोरिया के बौद्ध अनुयायियों को टीचिंग देंगे। टीचिंग का आयोजन जापान के ओसाका इंटरनैशनल सेंटर में होगा।
इससे पूर्व धर्मगुरू ने अप्रैल 2015 में भी जापान का दौरा कर टीचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। शुक्रवार को जापान दौरे के लिए गगल एयरपोर्ट रवाना होते समय मैक्लोडग़ंज से लेकर धर्मशाला तक बड़ी संख्या में तिब्बती समुदाय सहित उनके समर्थकों ने सडक़ों के दोनों और हाथ जोड़ कर खड़े होकर उन्हें विदाई दी।