भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायकों ने सदन में प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के विवादित बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कि कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने पूछा कि मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा आत्महत्याओं जैसे मामले और बढ़ते ही जा रहे हैं।
इसका जवाब देते हुए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसान फसल खराब होने की वजह से नहीं बल्कि भूत-प्रेतों के कारण किसान मर रहे हैं। इस पर कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसियों का हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक राजेंद्र पांडे ने पूछा कि क्या सरकार भूत-प्रेतों पर विश्वास करती हैं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों की मौत को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही बल्कि विवादित बयान दे रही है।
दूसरी तरफ अपने जवाब पर कायम गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में आज भी भूत-प्रेत उतारे जाते हैं। जिससे परेशान होकर किसान मौत को गले लगा लेते हैं।