Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान में दागी और अनफिट पुलिसवालों की नौकरी छिनेगी? – Sabguru News
Home India City News राजस्थान में दागी और अनफिट पुलिसवालों की नौकरी छिनेगी?

राजस्थान में दागी और अनफिट पुलिसवालों की नौकरी छिनेगी?

0
राजस्थान में दागी और अनफिट पुलिसवालों की नौकरी छिनेगी?
unfit policemen
Home Minister Gulab Chand Kataria unfit policemen
unfit policemen

जयपुर। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने दो टूक कह दिया है कि भ्रष्ट और दागदार सर्विस वाले पुलिस वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मियों के रिकॉर्ड तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं।

गृह मंत्री ने अधिकारियों को काम और छवि के आधार पर ए, बी, सी और डी कैटेगरी में बांटा है। डी कैटेगरी में ज्यादातर दागी हैं। इस सूची में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं।

इनके अलावा अनफिट हो चुके पुलिस वालों को सुधरने के लिए तीन माह का समय दिया जाएगा। अगर तीन माह के भीतर वे फिटनेस हासिल नहीं कर पाते तो ऐसे पुलिसकर्मियों को भी सर्विस से बाहर करने की योजना है।

दागी पुलिसवालों की अलग से सूची बन रही है, इनमें भ्रष्टाचार और कदाचार के गंभीर आरोपों वाले पुलिसवालों को शामिल किया जाएगा।