नई दिल्ली। गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने सुप्रीमकोर्ट के समक्ष बुधवार को यह स्वीकार किया कि उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी को इस्तीफे के बारे में विचार करने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ऎसी सलाह पद की गरिमा के विरूद्ध दिए गए बयान के आलोक में दी गई थी।…
गोस्वामी ने शीर्ष अदालत के समक्ष दायर हलफनामे में इस आरोप का पुरजोर खंडन किया है कि कुरैशी को पद छोड़ देने के लिए चेतावनी दी गई। गृह सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी राज्य के राज्यपाल को पद छोड़ने के लिए दबाव नहीं दिया गया।
हलफनामे में कहा गया है कि मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल को पद की गरिमा के अनुकूल काम नहीं करने के कारण हटाया गया है। न्यायालय कुरैशी की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें उन्होंने राज्यपाल पद त्यागने का दबाव बनाने का गृह सचिव पर आरोप लगाया है।