मुंबई। कार निर्माता होंडा कार इंडिया के एसयूवी मॉडल बीआर-वी को घरेलू बाजार में पेश किए जाने के एक महीने के भीतर ही इसके लिए 10,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं।
कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि 5 मई को पेश की गई बीआर-वी ने कई अलग तरीकों से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूएनो ने कहा कि हाल ही में पेश की गई इस गाड़ी को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसको लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक इसकी 10,000 बुकिंग हो चुकी हैं।
एसयूवी होंडा बीआर-वी में क्या खास
होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी में 1.5-लीटर एसओएचसी, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व -आई- वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146एनएम का टॉर्क देगा।
ये गाड़ी 1.5-लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन में भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200एनएम का टॉर्क देगी। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन लगा होगा।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का डायमेंशन देखें तो लंबाई 4,455एमएम, चौड़ाई 1,735एमएम और ऊंचाई 1,650एमएम है।
गाड़ी का व्हीलबेस 2,660एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 201एमएम है। गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस खासतौर पर भारतीय सडक़ों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।