Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
होंडा भी जुड़ सकती है गूगल के सेल्फ ड्राइविंग कार कैंपेन से – Sabguru News
Home Business Auto Mobile होंडा भी जुड़ सकती है गूगल के सेल्फ ड्राइविंग कार कैंपेन से

होंडा भी जुड़ सकती है गूगल के सेल्फ ड्राइविंग कार कैंपेन से

0
होंडा भी जुड़ सकती है गूगल के सेल्फ ड्राइविंग कार कैंपेन से
Honda can also join Google's self-driving car campaign
Honda can also join Google's self-driving car campaign
Honda can also join Google’s self-driving car campaign

सेल्फ ड्राइविंग यानी खुद से चलने वाली कारों की हकीकत हर गुज़रते दिन के साथ पास आती जा रही है। गूगल ने सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेक्नोलॉज़ी के लिए हाल ही में वेमो नाम से अलग कंपनी बनाई है। अब खबरें हैं कि जापानी कार कंपनी होंडा भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकती है।

होंडा की योजना साल 2020 तक ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेक्नोलॉज़ी से लैस कारें उतारने की है। होंडा के मुताबिक उसका आर एंड डी डिपार्टमेंट सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए वेमो से संपर्क में है।

Honda can also join Google's self-driving car campaign
Honda can also join Google’s self-driving car campaign

कुछ दिनों पहले फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल (एफसीए) ने वेमो की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से लैस पैसिफिक हाइब्रिड को पेश किया था। एफसीए ने 100 पैसिफिक हाइब्रिड कारें तैयार की हैं, इनमें वेमो की ड्राइवर लैस तकनीक इस्तेमाल होगी और अगले साल तक इन्हें उतारा जाएगा।

अगर होंडा और वेमो के बीच समझौता हो जाता है तो होंडा की अमेरिका और जापान में मौजूद टेक्नोलॉज़ी टीम, वेमो के इंजीनियर्स के साथ मिलकर काम करेंगी। अगर क्राइस्लर की तरह यहां भी सबकुछ सही चला तो होंडा भी वेमो की टेक्नोलॉज़ी से लैस खास तरह की कारें उतारेगी, ये ड्राइवर लैस कारें वेमो के बिना ड्राइवर वाली कारों के बेड़े में शामिल होंगी। वेमो फिलहाल चार अमेरिकी शहरों में ऐसी कारों की टेस्टिंग कर रही है।

साआभार : कार देखो

यह भी पढ़े:-

TVS लॉन्च करेगा एक ऐसी जबरदस्त सुपरबाइक, जो BMW से भी तेज होगी

ये हैं BAJAJ की सबसे दमदार स्पोर्ट बाइक, देगी BMW को तगड़ी टक्कर