नई दिल्ली। दुपिहया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को स्वदेश निर्मित सीबीआर 650 एफ मोटरसाइकिल पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपए है।
कंपनी ने बताया कि देश के आठ शहरों में एक साथ आयोजित रेवफेस्ट के दौरान सीबीआर 650 एफ के साथ ही चार और नई मोटरसाइकिलें पेश की गई है जो कंपनी की वर्ष 2015 में 15 नए उत्पाद पेश करने की योजना का हिस्सा है।
उसने कहा कि अब तक 14 नए उत्पाद पेश किए जा चुके हैं और एक नयी मोटरसाइकिल इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर उतरेगी। उसने कहा कि सीबीआर 650 एफ देश के चुनिंदा शहरों में विंग वर्ल्ड डीलरों के यहां उपलब्ध है।
इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की गई थी और मंगलवार से बिक्री के लिए शोरूम में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी 160 सीसी सेंगमेट में नई मोटरसाइकिल सीबी हॉर्नेट 160 आर पेश की है। सीबीआर 250 आर और सीबीआर 150 आर को बाहरी साज सज्जा में बदलाव के साथ पेश किया गया है।