सबगुरु न्यूज़: हर कंपनी अपनी न्यू कार में ऐसे फीचर्स ऐड करना चाहती है जो और कंपनियों से बिलकुल अलग हो इसके साथ ही honda कंपनी ने भी अभी न्यू कार में कुछ ऐसे ही फीचर्स ऐड किये है जो आज हम आपको बताने वाले है कार बनाने वाली हौंडा ने अमेज़ के बाद अब नया एडिसन लांच किया है जिसका नाम है jazz इसे जैज़ के वी वेरियंट पर तैयार किया गया है कम्पनी ने इसके फीचर में कई अहम डिजायन और बदलाव किये है जो इसे रेगुलर मोडल से अलग बनाते है|
जानिए सिक्के की मदद से कैसे चार्ज करे अपना स्मार्टफोन
1. होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन पेट्रोल मैनुअल की कीमत : 7.36 लाख रूपए
2. होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन पेट्रोल सीवीटी की कीमत : 8.42 लाख रूपए
3. होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन डीज़ल की कीमत : 8.82 लाख रूपए
बाबा राम रहीम के बारे में चौका देने वाले तथ्य
जैज़ प्रीविलेज एडिशन में 7.0 इंच डिजिपैड इंफोंटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एचडीएमआई, माइक्रो एसडी, यूएसबी, नेविगेशन और वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें इंटरल स्टोरेज 1.5 जीबी की है। इस में वॉइस कमांड, नेविगेशन और कॉलिंग फंक्शन भी दिया गया है।
दूध और केले को साथ में खाने के हैं ये जबरदस्त फायदे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE